Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jun-2024

छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को चुनाव होना है ‌। उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को टिकट दिया है । छिंदवाड़ा लोकसभा और यहां की विधानसभा सीटों पर कमलनाथ का असर रहा है । लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस यूपी उचुनाव को लेकर चिंतित नजर आ रही है बावजूद उसके कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर गोविंद गोयल ने बयान देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और यहां कमलनाथ का वर्चस्व आज भी है । कमलनाथ छिंदवाड़ा के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के नेता हैं उन्होंने सांसद विधायक केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है इसलिए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी ।