नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान | EMS TV 22-Jun-2024 #mpcongress #narsinghscam #mohanyadav नर्सिंग घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार से सवाल किया है उन्होंने तत्कालीन रजिस्टार पर की गई कार्रवाई को अच्छा कदम बताया हैं । लेकिन तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित विभाग से संबंधित अन्य बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जवाब तलब किया है । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की सरकार ने छोटी मछली ऊपर तो कार्रवाई करती है लेकिन बड़ी मछलियों पर कब करवाई होगी । #mpcongress #narsinghscam #mohanyadav #umangsinghar #नर्सिंग_घोटाले #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public