Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2024

रुपये को दोगुना करने वाले शातिर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार हर्रई थाना क्षेत्र में रूपयों को दोगुना करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि फरियादी गौरव कहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि 18 जून को तीन आरोपी जिनका नाम सीमा छत्रपाल रामेश्वर गोंड द्वारा रुपये को दोगुना करने के लिए बटका खापा चौराहे के पास बुलाया गया। जहां सबसे आरोपियों द्वारा हजार रुपए को डबल किया गया। उसके बाद फरियादी से 4 लाख रु को एक करोड़ में बदलने का झांसा देकर रफूचक्कर हो गए। इस मामले में पुलिस 3 आरोपियों को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है।वही एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है । अचलकुंड धाम पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने लिया आशीर्वाद अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है यहां से भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने आज अचलकुंड धाम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि आंचल कुंड धाम के पुजारी के पुत्र धीरेन शाह इवनाती कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं जो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव भाजाप प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के प्रतिद्वंदी है। इस दौरान प्रत्याशी कमलेश शाह के साथ प्रदेश के साथ केबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया बाई उइके राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भाजपा महामंत्री परमजीत बिज भाजपा नेत्री मोनिका बट्टी युवा नेता उत्तम ठाकुर मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद कलेक्टर एसपी ने किया योगाभ्यास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुबह शहर के ओलंपिक ग्राउंड में सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी मनीष खत्री एसड़ीएम सुधीर जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और छात्रा छात्राओं ने सामुहिक योगाभ्यास किया। इस दौरान सांसद बंटी साहू ने योग से निरोग रहने के फायदे भी बताए है। एवं सभी लोगो को रोजाना योग करने के लिए भी संदेश दिया गया। अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा युवक की मौत दमुआ थाना क्षेत्र के फारेस्ट कार्यालय के सामने एक अनियंत्रित कार स्विफ्ट डिजायर ने एक बाइक सवार रौंद दिया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार करीब 1.30 बजे कार सारणी मार्ग से दमुआ की और आ रही थी ।इस दौरान बाइक सवार और कार की भिड़ंत हो गई जिससे दो पहिया वाहन के पढ़कच्छे उड़ गए साथ ही कार अनियंत्रित होकर नीचे रोड से 25 फीट नीचे जा गिरी कार में बैठे लोग मौके स्थल से फरार हो गए है। हादसे में बाइक सवार उस्मान राईन को और सोहेल को गंभीर चोटे आई थी दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान सोहेल की मौत हो गई है।पुलिस द्वारा मामले को जांच की जा रही है। सांसद विवेक बंटी साहू ने योजना शाखा का किया लोकार्पण शुक्रवार शाम 5 बजे नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति नगर निगम की योजना शाखा का लोकार्पण किया गया। उसके उपरांत महापौर विक्रम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सांसद बंटी साहू का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय महापौर विक्रम आहाके ई.ई ईश्वर सिंह चंदेली नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे समेत निगम के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। केक काटकर पूर्व सांसद नकुलनाथ का मनाया गया जन्मदिन शहर स्थित राजीव गांधी भवन में समस्‍त कांग्रेस के पदधिकारीयों कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित कांग्रेस पदधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी पर मामला दर्ज ऐमजॉन में नौकरी लगवाने के नाम पर 32 लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले छापाखाना निवासी एक पति-पत्नी पर पुलिस ने चार सौ बीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पति का नाम कल्पेश साहू पत्नी का नाम सुरभी साहू है। दोनों पर अलग-अलग लोगों की शिकायत पर धारा 420 406 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है। दोनों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया। वट सावित्री व्रत पर महिलाओं ने की पूजा अर्चना शुक्रवार यानी आज के दिन वट सावित्री व्रत पर वट पेड़ की पूजा अर्चना करने के बाद महत्व बताया जाता है। आज शहर के बड़वन में आसपास की महिलाओं ने एकत्र होकर वट व्रक्ष पर धागे बांधकर रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर अपने पति की लंबी आय की भगवान से प्रार्थना की और पेड़ के पास बैठकर भजन करने के उपरांत एक दूसरे को प्रसाद वितरण किया गया। विश्व अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण पर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली शासन के आदेशानुसार आज विश्व अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण पर पुलिस ने शाम के वक्त जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। इसी के साथ नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बाद जानकारी साझा की है। यह जागरूकता वाहन रैली पुलिस कंट्रोल रूम से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों चोराहे से गुजरते हुए पुनः कंट्रोल रूम में सामप्त हुई । इस जागरूकता रैली की एसपी मनीष खत्री एएसपी अवदेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया ।