Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2024

ज्येष्ठ माह में दो बार वट सावित्री व्रत आता है। जिसमें कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि ६ जून को वट सावित्री व्रत किया गया इसके बाद २१ जून को वट सावित्री पूर्णिमा व्रत मनाया गया। जो महिलाएं अमावस्या में किसी कारण व्रत नहीं कर पाती उनके द्वारा पूर्णिमा की तिथि में व्रत किया गया। व्रतधारी महिलाओं ने सुबह स्नान ध्यान कर सोलह श्रंगार कर आरती की थाल सजाकर बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचकर सुहाग की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा अर्चना की गई। जिससे शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करने वाली महिलाओं की भीड़ लगी रही। जिले के शिक्षकों ने डीए एरियर सातवें वेतनमान का एरियर सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि कुछ शिक्षकों की आर्थिक समस्याएं है कि डीए का एरियर माइनस या नॉट अप्रूव्ड दिख रहा था जिसका निराकरण वर्तमान तक नहीं हुआ है जिससे वे परेशान है। सातवें वेतन के एरियर की अंतिम किस्त की भुगतान काफी समय से नहीं मिली है। शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को पूर्ण करने डीईओ द्वारा आश्वासन दिया है। मांगें पूरी नहीं हुई तो हमें आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय योग का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार व बाहर मैदान पर किया गया। योग क्रियाओं के साथ ही आज से प्रदेश में श्री अन्न प्रोत्साहन योजना भी प्रारम्भ की गई हैं। मुख्यमन्त्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान योजना का शुभारम्भ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्रीमती भारती पारधी नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एसपी समीर सौरभ अपर कलेक्टर जी.एस धुर्वे जिला पंचायत सीईओ डी.एस रणदा एसडीएम गोपाल सोनी सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहें। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में की गई गायों की हत्या को लेकर लगातार आक्रोश व विरोध का माहौल देखने को मिल रहा है। इस मामले से हिंदू संगठनों के साथ ही सर्वहिंदू समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसके चलते ही 22 जून को संपूर्ण बालाघाट जिले को बंद कर विरोध करने का निर्णय विश्व हिंदू परिषद बजरंग व सर्व हिंदू समाज के द्वारा लिया गया है। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद के दौरान काली पुतली चौक पर आमसभा का आयोजन भी किया गया है। बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर सुमित मंगलानी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौ हत्या के विरोध में विहिप व हिन्दुवादी संगठनों द्वारा २२ जून को बालाघाट बंद का आव्हान किया गया। जिसके चलते कोतवाली पुलिस द्वारा बंद के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। जो कोतवाली थाना से प्रारंभ होकर आम्बेडकर चौक कालीपुतली चौक गुजरी बाजार महावीर चौक से हनुमान चौक होते हुये वापस कोतवाली पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रमुख रूप से सीएसपी अंजुल अयंक मिश्र कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।