कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने स्कूल पहुंचकर विधार्थियों की लगाई क्लास स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चन्दनगांव हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर दसवीं क्लास के विधार्थियों को गणित विषय का अध्ययन कराया गौरतलब हो कि स्कूल चले अभियान के तहत सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा एक शासकीय स्कूलों को गोद लिया गया है इसी क्रम कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चन्दनगांव के हायर सेकंडरी स्कूल को गोद लिया है ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिले के सभी सीईओ की वर्चुअल बैठक लेकर दिए निर्देश ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल ने आज सुबह 11 बजे वर्चुअल के माध्यम से जिले भर के समस्त सीईओ जिला पंचायत के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली इसी के साथ शासन की जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित मौजूद रहे। अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे केबिनेट मंत्री विजय शाह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज दोपहर अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से सौजन्य भेंट कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली है। मंत्री विजय शाह को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह आदिमजाति विभाग के आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सुने घर मे चोरी करके आग लगाने वाला शातिर चोर पकड़ाया शहर के सुने घर मे चोरी के बाद आग लगाने वाला शातिर चोर को पुलिस ने दबोच लिया है एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि आरोपी गोविंद पिता रामाधार यादव पहले शहर में रात में चोरी की बाइक से कॉलोनी में घूमता था । और जो घर सुना उसे नजर आता था वहा वह चोरी को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा देता था । आरोपियों द्वारा यह चौथी चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवर सहित चार लाख का मशरूका जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह की नामांकन रैली में शामिल हुए पीसीसी चीफ अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती के आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार समेत अन्य नेता शामिल हुए नामाकंन रैली के बाद जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं ने आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साशा उन्होंने कहा कि जिसे जनता ने चुना उसने भाजपा जॉइन कर अमरवाड़ा की जनता के छल किया है। और आगे भाजपा के ऊपर बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को लेकर जमकर हल्ला बोला। पति की मौत के बाद देवर ने खाते से उड़ाए लाखो रु मामला दर्ज तामिया के विनय साहू ने अपने भाई शिवकुमार की मौत के बाद उसके खाते से 12 लाख 50 हज़ार रु निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई विनय साहू ने फर्जी तरीके से एफडी में नॉमिनी का नाम बदलकर थोड़े थोड़े कर 12 लाख 50 हजार रु.निकाल लिए। जब इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को लगी तो उसने थाने पहुंचकर अपने देवर के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है । पुलिस ने आरोपी के ऊपर 420 467 468 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है। सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छिंदवाड़ा पुलिस प्रदेश में अव्वल छिंदवाड़ा पुलिस ने जून माह में सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में इस बार पूरे प्रदेश में पुनः पहले पायदान पर है । एसपी मनीष खत्री एवं उनकी टीम ने पहल करते हुए प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी शिकायतों को बारीकी से अवलोकन कर उनका निराकरण किया है। इस उपलब्धि के बाद एसपी मनीष खत्री ने जिले के सभी थाना प्रभारी और समस्त पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है । दुकान के पास गंदगी मचाने वाले क ऊपर निगम अमले ने किया चलानी कार्यवाही स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत निगम कमिश्नर चद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अमले ने गुरुवार को होटल देव के सामने गंदगी करने वाले दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई की गई एवं दुकान से पॉलिथीन जप्त की गई । इस कार्यवाही में दुकानदारों पर 3500 रुपए का जुर्माना किया। इस कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक मंगेश राव पवार और अतिक्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे।