पौड़ी जिले की सरकारी भूमि में अवैध मजार बनाये जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है अब पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा में बीरोखाल ब्लॉक के जुखणी गांव के सिविल क्षेत्र में बनी अवैध मजार को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया है बद्रीनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह गोपेश्वर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद बस स्टैंड गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद यहां विकास की गति में तीव्रता आएगी मथुरा वृंदावन दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए चार युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। पुलिस चेकिंग दौरान कार सवार चार युवक नशे में धुत दिखाई दिए। पूछताछ करने पर वह स्पष्ट जवाब भी नहीं दे पाए। अवैध रूप से कार में हूटर लगाने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेते हुए हवालात की हवा खिलाई। उनके खिलाफ चालान काट कानूनी कार्रवाई की गई डोईवाला में परवादून बार एसोसिएशन के समस्त वकील तहसील प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ चुके हैं जिसकी वजह है उनके चमेबरों का ध्वस्तीकरण किये जाना बता दें कि डोईवाला तहसील नए भवन में शिफ्ट होने के बाद परवा दून बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर के बाहर चेम्बर बनाये गए थे जिसे तहसील प्रशासन ने अवैध बता कर ध्वस्त कर दिया। इसी बात को लेकर बार एसोसिएशन के वकीलों में खासा आक्रोश है और तमाम अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है शहर में जगह-जगह बह रहे सीवर को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान ने आज कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं साथ ही जिन लोगों का सीवर खुले में बह रहा है उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है यदि इस दौरान उन्होंने अपना सीवर लाइन को ठीक नहीं किया तो उनके पानी के कनेक्शन और सीवर के कनेक्शन काट दिए जाएंगे मसूरी के लन्ढौर बाजार में आज उत्तराखंड जल संस्थान की टीम द्वारा साउथ रोड का निरीक्षण किया गया उत्तराखंड बाल विकास संरक्षण आयोग डा. गीता खन्ना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बाल तस्करी से आजादी 2.0 अभियान विषय में बैठक का आय़ोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से बाल तस्करी चाइल्ड हैल्प लाइन प्रताडितलावारिस खोए हुए बच्चे बाल संरक्षण निराश्रित बच्चे शिक्षा आदि विषय पर चर्चा की गई।