जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया सिकल सेल दिवस के शिविर का शुभारंभ विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जबलपुर जिला चिकित्सालय परिसर में सिकल सेल पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया साथ ही राज्य स्तर का कार्यक्रम जो कि जिला डिण्डौरी में अयोजित किया गया था का लाईव प्रसारण भी इस कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय लोक निर्माण मंत्री म.प्र. शासन श्री राकेश सिंह जी के द्वारा की गई तथा माननीय विधायक श्री अशोक रोहाणी जी एवं माननीय विधायक श्री अभिलाष पाण्डे जी की विशेष उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को निम्न सुविधाएं दी गई। जबलपुर मॉडल हाई स्कूल और शासकीय कन्या शाला रांझी विधायकों ने बच्चों को पटाया विधायक अशोक रूहानीऔर विधायक अजय बिश्नोई जी मॉडल हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ना के लिए पहुंचे एक दिवसीय जबलपुर के मेडिकल में स्तिथ रैन बसेरा में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।क्योंकि रैन बसेरा पूरी तरह से जर्जर अवस्था मे पहुँच चुका है।छज्जे से गिरता प्लास्टर और नींव छोड़ चुकी दीवारें कभी भी गिर सकती है।वही नगर निगम की इस बड़ी लापरवाही का खमियाजा लोगों को उठाना पड़ सकता है।रैन बसेरा का एक तरफ का प्लास्टर अचानक आज गिर गिया जिसमे एक व्यपारी चोटिल हो गए।गनीमत यह रही की कोई बड़ी घटना नही हुई।ऐसे में कई लोग चपेट में आ सकते थे।वही आसपास के लोगो का कहना है की इस बिल्डिंग को आज से 2 साल पहले नगर निगम ने डिस्मेंटल घोषित कर तोड़ने की बात कही थी लेकिन आज तक नगर निगम के द्वारा रैन बसेरा की बिल्डिंग को तोड़ा नही गया। जबलपुए में भीषण गर्मी के चलते शहर में जल संकट की स्तिथि को लेकर कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा महापौर कार्यालय का घेराव करते हुए खाली मटके रखकर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान नगर सत्ता के खिलाफ नारेबाजी की गई।जहा कांग्रेस पार्षद दल का कहना है की पूरे शहर में जल संकट की स्तिथि बनी हुई है।लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है।पानी की टंकियां नही भरी जा रही।वही महापौर अधिकारियों की पीठ थपथपा रहे है की पानी की किल्लत कही नही है।जबकि पूरे शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है।अधिकारियों से इस संबंध में बोलो या टँकी भरवाने के लिए कहो तो उनके द्वारा बहाने बनाये जाते है।अधिकारी कुर्सी में बैठे कमीशन खा रहे है।वही नगर सत्ता को भी कमीशन मिल रहा है जबलपुर के विजय नगर एमपीईबी जोन कार्यालय में पदस्थ डीई इमरान खान के खिलाफ अनिमितताएँ और तानाशाही रवैया अपनाने को लेकर भाजपाइयों ने द्वारा जोन कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया।इस दौरान भाजपा नेताओं ने डीई को हटाए जाने नारे लगाए।जहा भाजपा नेताओं का कहना है की जबसे डीई इमरान खान इस जोन में आये है तबसे उपभोक्ता परेशान है।लोगो के घरों में मनमाने बिल आ रहे है।जिनके घर 3 माहीनो से बंद है उनके घरों में 3 3 हजार के बिल पहुँच रहे है।वही हाल में ही उपभोक्ता संजय सेंगर का बड़ा हुआ बिल आया वही जब बिल सुधार के लिए संजय और यार्ड पार्षद डीई इमरान खान के पास गए तो वह अभद्रता में उतारू हो गए और मीटर काटने की धमकी देने लगे। जबलपुर का सराफा बाजार शहर का काफी व्यस्ततम बाजार माना जाता है वहीं शहर का सबसे पुराना बाजार होने के कारण यह काफी सकरा भी है जिसके चलते आए दिन जाम और अव्यवस्था का नजारा सड़कों पर दिखाई देता है हालांकि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्थित करने के पहले भी कई प्रयास किया जा चुके हैं लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसका सीधा-सीधा काम में आज सर्राफा व्यापारियों को भोगना पड़ता है इसी अव्यवस्था को लेकर सर्राफा एसोसिएशन ने क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे एवं यातायात एडिशनल एसपी सहित नगर निगम एडिशनल कमिश्नर को सराफा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु एक मांग पत्र एवं कुछ सुझाव प्रेषित किया जिम सड़क के दोनों और डिवाइडर लगाने गलियों में व्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने वही इस क्षेत्र में दोपहर 12:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक लोडिंग और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने जैसे सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं।