Chhattisgarh धान के एमएसपी में केंद्र के बाद क्या राज्य सरकार करेगी वृद्धि? | EMS TV 20-Jun-2024 #chhattisgarhnews #chhattisgarh #crime_news केंद्र सरकार द्वारा धान की एमएसपी में वृद्धि किए जाने के बाद क्या छत्तीसगढ़ में भी मूल्य वृद्धि होगी? उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है. केंद्र सरकार तरक्की और बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. केंद्र सरकार का निर्णय किसानों के हित में है उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसके साथ धान के एमएसपी पर कांग्रेस के बयान पर कहा कि देश-प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है. जब इनकी सरकार थी तब किसानों के साथ कैसी नाइंसाफी हुई. राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी किसानों की दुर्दशा कैसी थी सबको पता है. हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस के समीक्षा टीम का गठन किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक नेतृत्व विहीन और एक परिवार के हित के लिए काम करने वाली पार्टी है. कांग्रेस का अपना अंदरुनी काम है. समीक्षा करें जो करना है करे कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन है. कांग्रेस केवल एक परिवार के पार्टी बनकर रह गई है. : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में खाद-बीज की आपूर्ति को लेकर कहा कि किसानों को सही बीज पर्याप्त मात्रा में खाद मिले इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है. गुणवत्ता विहीन काम और काम में लापरवाही पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित तीन उप अभियंताओं और लेखपाल के निलंबन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां पर भी अनियमित लापरवाही पाई जाएगी कार्रवाई होगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसके साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राज्य सरकार ने सभी जिलों और कई विभागों में अलग-अलग आयोजन किए हैं. योग जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. सभी मंत्रीगण अलग-अलग जिलों के कार्यक्रम में रहेंगे. नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों में अलग-अलग आयोजन निर्धारित किया है. : रायपुर में NSUI कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच जमकर झड़प और धक्का मुक्की देखने को मिली है इस झड़प और धक्कामुक्की में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई है दरअसल प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का हवाला देकर कांग्रेस पार्टी ने राजधानी में प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस NSUI कार्यकर्ता और युवक कांग्रेस के युवा शामिल थे प्रदर्शन के साथ ही गृह मंत्री बंगले के घेराव की भी रणनीति थी घेराव की जानकारी के चलते रायपुर पुलिस ने बड़े बड़े बैरिगेट्स लगाए हुए थे गांधी मैदान के बाहर ही पुलिस ने तमाम प्रदर्शनकारियों को रोक लिया पुलिस ने आज फिर एक मामले में अवैध गांजे के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बार यह सफलता रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस को मिली हैं। पकड़ में आया आरोपी ग्राम टोडरपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह आरोपी भी उड़ीसा के किसी जिले से गांजा खरीद कर प्रतापगढ़ बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो अलग-अलग पैकटों में 10 किलो 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने थाने में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20B का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया है।जप्त गांजे की बाज़ार कीमत 1 लाख 2 हजार रूपए आंकी गई है। #chhattisgarhnews #chhattisgarh #crime_news #agriculturenews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public