Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2024

सराफा व्यापारी को गाली मारकर जेवरात लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में बाजार से घर लौट रहे सराफा व्यापारी भोलेश्वर सोनकर को गोली मारकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने मामले में 2 मुख्य आरोपी व एक सोनी सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 3 लाख का सोना 8 लाख की चांदी चार पहिया वाहर मोटर साइकिल देशी कटटा जिंदा कारतूस सहित सोना गलाने वाली मशीन समेत कुल 19 लाख का मशरूका बरामद किया हैं। पेन डाउन स्कूल बंद की जानकारी दिये जाने मु यमंत्री से की मांग बालाघाट. मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल संगठन जिला बालाघाट द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को पेन डाउन अनिश्चितकालीन स्कूल बंद की जानकारी दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालक आपके दिशा-निर्देश एवं प्रशासन शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रदेश में शिक्षा का व्यापक प्रसार-प्रचार चाहते है। उन्होंने मु यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश स्तर पर जो फीस अधिनियम पद प्रदेश स्तर पर जो कार्यवाही एवं जांच हो रही है। इसमें जो संस्था के संचालकों व प्राचार्यो के साथ व्यवहार हो रहा है वह निंदनीय है। इस तरह की कार्यवाही को रोका जाये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत सेल्फी बूथ का किया शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को जनमानस तक ले जाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सीबीसी बालाघाट द्वारा सेल्फी बूथ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर २१ जून को किए जाने वाले प्रोटोकॉल का अभ्यास का भी किया जा रहा है। जिला योग आयोग तपेश असाटी ने कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा बने । इसको लेकर प्रचार प्रसार भी आवश्यक हैए लोग योग के महत्व को समझे और आज युवाओं को व्यवस्थित जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता है। योग को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया है। सीबीसी द्वारा सेल्फी बूथ एवं योग आयोगए पतंजलिए भारत स्वाभिमान एवं आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास प्रारंभ करने से योग को लोग जान पाएंगे। बालाघाट । जिले में मंगलवार को आयोजित यूजीसी एनईटी. २०२४ परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा जिले के कुल २ केन्द्रों सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल व पीएम केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट मे आयोजित की गई थी। जिसमें सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल में दोनों शिफ्ट में कुल ६८४ परीक्षार्थी में से ५६६ तथा पीएम केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में दोनों शिफ्ट में कुल ६२३ में से ५०९ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों केन्द्रों में कुल १३०७ विद्यार्थियों में से १०७५ उपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षार्थियों के उपस्थिति का कुल प्रतिशत ८२.२५ रहा। एसडीएम गोपाल सोनी व तहसीलदार श्री भूपेंद्र अहिरवार ने पीएम केंद्रीय विद्यालय बालाघाट का निरिक्षण किया। वहीं सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में एसडीएम राजीव रंजन पांडे व तहसीलदार लालबर्रा संजय बारस्कर द्वारा निरिक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गई थी।