1. अस्तपताल में फिर लिफ़्ट हुई बंद आधे घण्टे फंसे रहे मरीज और परिजन जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं है। दरअसल आज दोपहर 12 बजे के आसपास जिला अस्पताल की लिफ़्ट तकनीकी खराबी के चलते अचानक रुक गई। जबकि उस लिफ़्ट मरीज और उनके परिजन लगभग आधा घण्टे परेशान होते रहे। जैसे तैसे अस्तपताल प्रबंधन के कर्मचारियों ने लिफ़्ट का लॉक खोलकर उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान अस्तपाल परिसर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया 2. 8 किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा पांढुर्ना नगर के बायपास के पास गुजर रहे बाइक सवार के पास से पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुनील पिता लखन सूर्यवंशी निवासी खापडखेड़ा नागपुर की और से पांढुर्ना की और अ रहा था। इस दौरान बढ़चिचोली चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी की तलाश की गई तो उसके पास 8 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है । 3. दिनदहाड़े गुंडागर्दी बाइक सवार ने ऑटो चालक के साथ की मारपीट चालक घायल शहर के गुरैया सब्जी मंडी में आज दोपहर के वक्त गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां पर ऑटो चालक द्वारा बाइक सवार को साइड न देने पर बाइक सवार अर्जुन पांडे और उसके भाई ने ऑटो चालक अतुल उसरेठे के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पीड़ित युवक उपचार जारी है। 4. नवनिर्वाचित सांसद की उपस्थिति में विश्व सिकल दिवस मनाया गया केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आज 11 बजे जिला चिकित्सालय में नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में विश्व सिकल दिवस मनाया गया है। जिसमें सभी सिकल्स सेल्स के संदिग्ध मरीजों की जांच कर उन्हें उचित उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जनडॉक्टरों के साथ सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे। 5. जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया गया शहर के ई. एल. सी में स्थित राजीव गांधी भवन में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस मनाया गया। इसी के अभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके विचारधारा से काम करने के लिए प्रेरित किया गया। और उनके देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बक्शी विधायक गण सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। 6. शहर में गुरूवार को मेंटनेंस के चलते सुबह 7 से 12 बजे तक बंद होगी बिजली शहर के सोनपुर रोड टाउन-4 फीडर के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई गुरुवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 20 जून दिन गुरूवार को 11 के.व्ही. सोनपुर रोड टाउन-4 फीडर के पातालेश्ववर बारागधा मरघट अन्नपूर्णा मंदिर त्रिलोकी नगर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । इस आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। 7. गोंगपा के प्रत्याशी देवरावन भालवी ने बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचे नामाकन पहुंचने अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में गणतंत्र गोंडवाना पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी देवरावन भालवी ने अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी में सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने पार्टी के नेताओ के साथ नामांकन दाखिल किया बता दे कि 10 जुलाई को अमरवाड़ा में मतदान है और 13 जुलाई को चुनाव का परिणाम घोषित किया जावेगा। 8. नगर निगम ने फिर चलाया नाली नाले का सफाई अभियान निगमायुक्त चंद्रप्रकाश रॉय के निर्देश पर पुनः एक बार शहर के प्रमुख नाली और नालों में बारिश के पहले साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के वार्ड के 09 10 11 और 12 और 16 में नाली नाले और निर्माणधिन पुलिया के पास साफ़ सफाई की गई। निगम अधिकारियों ने बताया कि आगे भी साफ सफाई अभियान शहर में जारी रहेगा। 9. कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंन शाह ईनवाती की नामाकंन रैली में शामिल होंगे पटवारी उमर सिंगार और सज्जन वर्मा अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में आज शाम को कांग्रेस ने धीरेन्द शाह इवनाती को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी धीरेंद्र शाह कल अपना नामांकन भरेंगे ।।इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी साथ मे मौजूद रहंगे जो कि रोड शो और आमसभा को भी संबोधित करेंगे।