Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2024

जबलपुर में जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज बैंक में लगाकर लाखों रुपए का लोन लिया और फिर चंपत हो गए। बैंक मैनेजर ने लोन से संबंधित जब जांच की तो पाया कि लोन के लिए लगाए गए दस्तावेजों सहित वो सभी कागजात भी गलत थे जिसके जरिए बैंक से 20 लाख रुपए का लोन लिया था। पुलिस ने महिला सहित दो पर एफआईआर दर्ज कराई है। जबलपुर में उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को डुमना एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से नई दिल्ली रवाना होने पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं मिनिस्टर इन वेटिंग लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने विदाई दी है। सांसद श्री आशीष दुबे महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू भी इस अवसर पर विमानतल पर मौजूद थे। उत्तर मध्य विधानसभा में लंबे समय से बरसात आने पर जगह-जगह नालियों के जाम होने और ओवरफ्लो जैसी समस्याओं बढ़ती जा रही है। विधायक अभिलाष पांडे ने दमोह नाका से लेकर बलदेव बाग तक क्षेत्र के नाले नालियों एवं फ्लाईओवर निर्माण कार्य का जायजा लिया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। भूमाफियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से परेशान एक महिला ने थकहार कर पुलिस कप्तान के द्वार पर न्याय की गुहार लगाई है। प्रशासनिक अधिकारी भू माफियाओं के साथ-सांठ गांठ जमाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद की है कि उसके दस्तावेजों को पुनर अवलोकन के लिए भेजते हुए दोषी भूमिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जबलपुर के रामनगर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता अब्दुल के निवास स्थान पर बीती 4 जून को हुई चोरी को लेकर अधारताल पुलिस का ढीला रवैया अब चोरों के हौसले और भी बुलंद करने लगा है। पीड़ित परिवार में लगातार थानों का चक्कर लगा रहा है।मामले को लेकर पीड़ित अधिवक्ता ने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है #jabalpurhindinews #jabalpurcollector #crime_news #banknifty