Chhattisgarh - थाने के अंदर युवक पर जानलेवा हमला | EMS TV 19-Jun-2024 #chhattisgarhnews #chhindwaralive #ChiefMinisterVishnudevSai थाने के अंदर युवक पर जानलेवा हमला राजधानी के मौदहापारा थाने के अंदर ब्लेड हमले से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक हमले में घायल युवक बयान देने पहुंचा था। इस दौरान आरोपी महिला ने उन पर ब्लेड से हमला किया। युवक के कंधे में गंभीर चोंट आई है। इस घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच महिला पुलिस अधिकारी शांति बनाए रखने की अपील करती रही। मुख्यमंत्री साय ने निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा किया रवाना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए 5 निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को अब आपातकालीन सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलेगी। मुख्यमंत्री निवास पर उत्कृष्ट सेना कैडेट सम्मानित मुख्यमंत्री निवास में आज रायपुर ग्रुप के एनसीसी प्रशिक्षकों और कैडेट सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सांसद बृजमोहन सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में प्रशिक्षकों कैडेट और नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ सेना थल सेना और वायु सेना कैडेट को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री साय की केबिनेट बैठक शुरू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। आचार संहिता खत्म होने के बाद हो रही कैबिनेट बैठक में आम लोगों से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इस बार कैबिनेट बैठक का बड़ा फोकस कृषि पर होगा। बारिश के साथ प्रदेश में खेती किसानी के काम प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसमी बीमारियों के हालात भी बन सकते हैं। इस पर भी दिशा निर्देश बैठक में जारी किए जा सकते हैं। होलोग्राम मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट सख्त शराब की बोतलों में लगने वाले होलोग्राम मामले में आरोपी अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ गई है. स्पेशल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम के प्रोडक्शन वारंट को स्वीकार करते हुए 48 घंटे के भीतर संबंधित कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट के फैसले के साथ कागजी कार्रवाई पूरी कर यूपी पुलिस अनवर ढेबर को लेकर मेरठ रवाना होगी. कांग्रेस के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया बलौदा बाजार में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण शाह ने कहा - शांति भंग करने का काम तो कांग्रेस पार्टी करती है और यह सब उनका ही किया हुआ है फिर भी इस तरह की नौटंकी कर रही है #chhattisgarhnews #chhindwaralive #ChiefMinisterVishnudevSai