MP Evening News - केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिखा गलत स्लोगन विडियो वायरल | EMS TV 19-Jun-2024 Save केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिखा गलत स्लोगन विडियो वायरल केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन ही ठीक से नहीं लिख पाईं है। राज्य मंत्री का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा- बेढी पडाओ बच्चाव। सावित्री ठाकुर मोदी कैबिनेट में महिला बाल विकास राज्य मंत्री हैं। सावित्री ठाकुर 12वीं पास है। कांग्रेस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इंदौर के मंदिर में मिले मांस के टुकड़े इंदौर के आजाद इलाके में बुधवार सुबह एक मंदिर में मांस के टुकड़े मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस बल पहुंचा है। मंदिर की सफाई करवा दी गई है। स्थिति अब सामान्य है। एसीपी-टीआई ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है। पुलिस का कहना है मांस के टुकड़े कुत्ते कहीं और से लाए है। भोपाल में बारिश रात का टेम्प्रेचर 3.6° लुढ़का प्री-मानसून के एक्टिव होने से भोपाल में तेज हवा और बारिश का दौर जारी है। रात में रुक-रुककर बारिश हुई। 24 घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं रात के टेम्प्रेचर में 3.6 डिग्री की गिरावट हुई है। मंगलवार-बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री पहुंच गया है। बैगा आदिवासियों के साथ थिरके उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय प्रजातंत्र में जनजाति का स्थान रीढ़ की हड्डी के बराबर है। जनजाति ही भारतीय संस्कृति और प्रजातंत्र को बल देता है। देश के इतिहास में पहली बार एक जनजाति महिला राष्ट्रपति बनती है पीएम को शपथ दिलाती है। यह गौरव का क्षण है। डिंडोरी में उपराष्ट्रपति ने बैगा आदिवासियों के साथ डांस भी किया। MP के बजट पर प्रशासन अकादमी में जन संवाद एक जुलाई से मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पर सुझाव ले रहे हैं। बुधवार को भोपाल के प्रशासन अकादमी में बजट पर संवाद कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें व्यापारी उद्योगपति और समाज के विभिन्न वर्गों को आदर्श सुझावों के लिए एकत्रित किया गया है। MPPSC: 1.83 लाख उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 110 पद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा के जरिये होने वाली भर्ती के घटते पदों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने नाराजगी प्रकट की है. बेरोजगार युवाओं की डिमांड है कि प्रदेश में बड़ी तादाद में खाली पड़े प्रशासनिक पदों के मद्देनजर इस भर्ती के पदों की तादाद को बढ़ाकर कम से कम 500 किया जाना चाहिए जो पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी गिरावट के साथ इस बार महज 110 पर सिमट गई है. एमपी कांग्रेस में जल्द होगा बदलाव पटवारी की टीम जल्द घोषित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी नई टीम जल्द घोषित कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार इसमें उपाध्यक्ष महामंत्री और सचिवों की कुल संख्या 70 अधिक नहीं होगी. इसी तरह पूरी कमेटी में 70 फीसदी युवा नेताओं को मौका दिया जाने वाला है. इस बार की कांग्रेस कार्यकारिणी वरिष्ठ नेताओं के दबाव से मुक्त होगी। खरगोन में बड़ा सड़क हादसा 2 की मौत खरगोन से इंदौर आ रही एक बस अचानक एक ट्रक से टकराई औक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना थाना कसरावद के अरिहंत नगर के पास हुई. हादसा इतना भीषण था की एक्सीडेंट में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 27 लोगों के घायल होने की सूचना है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष का प्रशासन पर बड़ा आरोप पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मध्य प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा - बीजेपी सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर जनता को परेशान कर रही है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा - पुलिस ने हमारे एक कार्यकर्ता को थाने में हाथ पैर बांधकर उल्टा लटकाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की है। गोंगपा प्रत्याशी भलावी ने बैलगाड़ी में आकर भरा नामांकन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने बुधवार को अमरवाड़ा एसडीएम कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इससे पहले अमरवाड़ा नगर में गोंडवाना पार्टी द्वारा रैली निकाली गई जिसमें काफी संख्या में गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।#EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public