Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2024

सीहोर इछावर कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा - मुझे दुनिया से जाना है मेरे पास अब समय बहुत कम है। मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा। कभी भी किसी बेईमान एक गिलास पानी भी मत पी लेना। उन्होंने कहा - प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना को पूरे लागू करते हुये देश के लगभग 9.25 करोड किसानों को सीधे प्रतिवर्ष रू. 6000/- की आर्थिक सहायता पहुॅचायी जा रही है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है एवं किसान उसकी आत्मा है। कार्यक्रम में लगभग 572 महिला पुरुष किसान सम्मिलित हुए है।