1. अमरवाड़ा में सीएम बोले- कांग्रेस दया की पात्र आगामी समय मे होने वाले अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के अधीकृत प्रत्याशी कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तेज बारिश के बीच अमरवाड़ा पहुंचे। जहां पर तेज बारिश के बाबजूद कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने गर्मजोशी से सीएम मोहन यादव का स्वागत किया है। तेज बारिश होने के चलते सीएम मोहन यादव सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के साथ मौजूद रहते हुए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा नेत्री मोनिका बट्टी मौजूद रही। तेज बारिश आंधी तूफान के चलते सीएम मोहन यादव को अपना रोड शो और आमसभा को रद्द करना पड़ा। 2. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत घायल मानसून की दस्तक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने 1 की मौत हो गई है तो वही 4 मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिनका जिला अस्तपताल में इलाज जारी है । दरअसल खेत मे बोनी करते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। 3. डॉ. शेषराव यादव बने रहेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष हुई घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में कार्यकर्ता बैठक के दौरान डॉ. शेषराव यादव को छिंदवाड़ा का भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित किया गया । डॉ. शेषराव यादव के जिलाध्यक्ष घोषित होते ही जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. शेषराव यादव को बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । 4. पुलिस पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपी पकड़ाए बीते कुछ दिनों पहले एक युवक से हुई लूट का खुलासा कोतवाली पुलिस द्वारा कर दिया गया है। एसपी मनीष खत्री ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि पुलिस पेट्रोल पंप और पोआमा में लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके नाम इरफान सौरभ सोनी और एक नाबालिक है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 5. जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में जमकर विवाद आरोपी ने चलाई गोली हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम राजढाना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। विवाद को बढ़ता देख दूसरा पक्ष ने आवेश में आकर दूसरे पक्ष पर गोली तान दी। जिससे एक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। भूमि स्वामी प्रियांस साहू एवं उत्तम साहू और आरोपी सुनील सरेआम के बीच जमीनी विवाद को लेकर दोपहर 12 बजे के आसपास तीखी नोकझोंक हो गई। आरोपी सुनील ने अपनी एयर गन से उत्तम साहू के ऊपर हमला कर दिया है । जिससे उत्तम साहू गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे उसे जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया है । जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 6. जनसुनवाई में आदिवासी परिवार ने आत्मदाह की धमकी लगाई गुहार जिले के ग्राम मुजावर माल में रहने वाले एक आदिवासी परिवार की जमीन पर ग्राम के ही कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है । और सुनवाई नही होने पर प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी गई है। 7. आज से शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान तिलक लगाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत जिले भर के तमाम स्कूलों चलो अभियान की शुरुआत की गई। जो कि आज से तीन दिनों तक जारी रहेगा। पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले छात्र- छात्राओं की तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। डीईओ गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि आज से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हो गई है। जो कि 18 जून से 20 जून तक तीन दिवसीय चलेगा। जिसमें आज स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर पुस्तकों का वितरण किया गया। इसी के साथ 19 जून को सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनके साथ बैठक की जाएगी। वही 20 जून को सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक स्कूल में जाकर विधार्थियों को एक पिरेड पढ़ाया जाएगा । वही राज्य सरकार द्वारा भविष्य से भेंट कार्यक्रम में वरिष्ठ गढमान्य नागरिक सहित पढ़ाई सम्पन्न कर चुके विधार्थियों को अभियान में अपने अपने क्षेत्र उम्मीद है कि यह शिक्षा सत्र विधार्थियों बेहतर और शानदार साबित हो मेरे द्वारा तमाम विधार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं। 8. ट्रासर्फामर बदलवाने को लेकर वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन शहर के वार्ड क्र.10 सिवनीप्राणमोती में निवासरत वार्डवासीयो ने जनसुनवाई मेंपहुंचकर वार्ड में लगे पुराने ट्रांसफर को बदलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वार्डवासियों ने बताया कि हमारे वार्ड 10 में करीब दो माह से ट्रांसफार्मर आए दिन बंद हो जाता है। और हमे कई कई घण्टे बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। इसके पूर्व भी हमारे द्वारा सम्बंधित विभाग को इस मामले की शिकायत की गई थी । लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है। हम सभी वार्डवासियों ने सम्बंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है कि हमारी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जावे।