कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकाय के सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि उनके यहाँ पानी के टंकी की सफाई हो गई हो ताकि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले। बारिश में किसी भी प्रकार की महामारी या बीमारी ना फैले। इसका साथ ही टंकी सफाई के काम का प्रमाण पत्र प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी नालों-नाली की सफाई पूर्ण करलें ताकि जलभराव की स्थिति ना हो ख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया स्थित निवास में ग्राम देवता और ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना कर खेत में धान की बुवाई शुरू की। श्री साय ने अपने खेत में धरती माता की पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से बुवाई प्रारंभ की। उन्होंने प्रदेश के सभी अन्नदाताओं के अच्छे फसल के लिए कामना की। रायपुर नगर पालिका निगम में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर पालिका निगम रायपुर के समस्त भाजपा पार्षदों ने शहर में पानी की समस्या को लेकर आज महापौर के कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे भाजपा प्रतिपक्ष के उप नेता मनोज वर्मा सहित पार्षदों के दल के साथ नगर निगम के महापौर को कुम्हकरण निद्रा में से जागने किया जा रहा ये अनोखा प्रदर्शन। शहर में सभी वार्डों में जल संकट की गंभीर समस्याओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए नगाड़ा और थाली बजा कर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन। बलौदाबाजार घटना को लेकर प्रदेशभर में आज कांग्रेस प्रदर्शन कर रही. इस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा बलौदाबाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें विपक्षी दल का हाथ है. अभी मामले की जांच चल रही है. जांच में जो दोषी होगाउस पर कार्रवाई होगी.मंत्री कश्यप ने कहा कानून से कोई नहीं बच सकता. दोबारा ऐसी घटना ना हो इस पर सरकार का प्रयास है. कांग्रेस पूरी प्रकरण को लेकर आज प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. ये वही लोग हैं जो वहां पर पीछे से उनको सपोर्ट किए. भड़काने का काम किए. अब पूरे मामले को लेकर राजनीति कर रहे. सीएम और गृहमंत्री का स्पष्ट तौर पर कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.