Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jun-2024

लम्बे अर्से के बाद हटाया गया अतिक्रमण लामता तहसील के चागोटोला क्षेत्र के पचपेड़ी ग्राम पंचायत में विगत वर्षो से अतिक्रमण हटाने के आदेश पर आज दिनाक को ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच एवम पंचों के उपस्तिथि में अतिक्रमणकर्ता की अनुपस्थिति में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा कर पान ठेला एवम गुमठी की जप्त कर पुलिस निगरानी में चंगोटोला थाने में रखा गया है । स्कूलों में लौटी रौनक शिक्षण सत्र हुआ प्रारंभ बालाघाट. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद १८ जून से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होते ही स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से रौनक लौट आई। मंगलवार को स्कूल खुलने के पहले दिन स्कूल की घंटी व बच्चों का शोर गुल सुनाई देने लगा। हालांकि स्कूल का पहला दिन होने से काफी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। जिले के सभी शासकीय स्कूलों में आज शासन के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। महिला सरपंच की अनोखी पहल ग्राम पंचायत चरेगांव की सरपंच श्रीमती मीना पुरुषोत्तम बिसेन अपने गांव सहित आसपास के छात्र-छात्राओं को निशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग दे रही है प्रतिदिन सुबह ९:०० बजे से १२:०० तक पंचायत भवन में अंग्रेजी की कोचिंग क्लास लगाकर अपनी पंचायत में रहने वाले छात्र छात्राओं को इंग्लिश पढ़ा कर उन्हें परिपक्व कर गांव के बच्चों को शहर में अंग्रेजी को लेकर होने वाली समस्या से निजाद दिलाने का कार्य कर रही है महिला सरपंच की यह अनोखी पहल एक मिसाल के तौर पर देखी जा रही है। बालाघाट। जिले में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद मंगलवार को फिर से स्कूल प्रारम्भ हो गए है। जिले में नए और पुराने बच्चों का होसलावर्धन करने के लिए सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने भी नगर से लगी भरवेली की प्राथमिक शाला में नव प्रवेशित बच्चों के साथ समय बिताया।वहीं सभी स्कूली बच्चों को नये स्कूल बैग अपर किताबें पाकर वे बड़े खुश नजर आएं। लामटा क्षेत्र में इन दिनों माईक्रोप्रोजेटक ढुटी पाइप लाइन सिंचाई योजना के तहत जगह जगह पाईप लाईन डालने के लिए बड़ी-बड़ी नालीयों की खुदाई कर पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है जिसमें खेतों से लेकर सड़कों में पाईप लाईन डालने के लिए प्रधानमंत्री सड़को के साथ ग्रामीण सड़कों को बड़ी मात्रा में इस कंपनी के द्वारा तोडा गया है ।