Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jun-2024

जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन शासन द्वारा 05 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम स्थानीय छोटा तालाब में बीते दिन किया गया। जिसमे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा छोटा तालाब में गंगा जल को छोड़ा गया एवं सभी आगंतुकों द्वारा गंगा आरती की गई। इस अभियान में 1480 स्थानों पर एक साथ जल संरक्षण एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया था। सांसद ने जल स्त्रोतों के उदगम स्थलों पर पौधरोपण करने की बात कही। कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एसडीएम सुधीर जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. छिंदवाड़ा में श्री णमोकार महामंत्र का पाठ सकल जैन समाज ने आज नगर के समस्त दिगंबर जिनालयों सहित चैत्यालयों में महामंत्र श्री णमोकार का पाठ आयोजित कियाजिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने हिस्सा लेकर विश्व शांति के साथ सर्वोदय अहिंसा सहित जियो ओर जीने दो की मंगल भावना व्यक्त की। समर कैंप का समापन पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में 15 मई से 15 जून तक कराते प्रशिक्षण जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‌ आयोजित किया गया जिसमें प्रतिदिन सुबह शाम 110 कराते खिलाड़ियों ने कराते आत्मरक्षा के साथ-साथ फिटनेस अच्छी हेल्थ और शरीर को मजबूत बनाने के लिए मार्शल आर्ट सिखा इस शिविर का समापन बीते दिन आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। अमरवाड़ा में गोंगपा फिर अकेले लड़ेगी चुनाव अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में गोंडवाना अकेले चुनाव लड़ेगी। आदिवासी रिजर्व सीट पर इस बार भाजपा कांग्रेस के साथ गोंडवाना फिर मैदान में होगी। गोगपा ने फिर से यहां देवीराम भलावी को अपना उम्मीदवार जताया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी वे यहीं से पार्टी के उम्मीदवार थे। इसी महीने संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में देवीराम ने सांसद के लिए गोगपा से चुनाव लडा था और 55 हजार वोट लेकर तीसरे सबसे ज्यादा वोट लेने वाले उम्मीदवार बने थे। सोमवार केा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमानसिंह पोरते ने छिंदवाड़ा में एक पत्रकार वार्ता ली और उसमें देवीराम भलावी के उम्मीदवार होने की घोषणा की। छिंदवाड़ा सांसद बोले: लापरवाह ठेकेदार होगा ब्लैकलिस्ट पीएम आवास योजना के मकान आवंटन में लेटलतीफी पर सांसद विवेक बंटी साहू ने नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को पांच साल बाद भी अब तक हितग्राहियों को आवंटित नहीं हुए मकानों को देखने वे अचानक पहुंचे। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निगम आयुक्त व अन्य अधिकारी भी थे । उन्होंने सुस्त गति से चल रहे काम और हितग्राहियों से और मांगी जा रही राशि के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें और उनके खिलाफ एफआईआर की जाए। अकीदत के साथ मनाई गई ईद-उल-अजहा मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा सोमवार को अकीदत के साथ मनाया। पूरे जिले में शांति और सद्भाव के साथ इस विशेष पर्व को मनाया गया। सुबह सभी उम्र और वर्ग के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचकर विशेष नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध तक ईदगाह पहुंचे और नमाज अता की। सर्पमित्र की सर्पदंश से मौत सांप पकड़ने गए एक सर्पमित्र की सर्पदंश से मौत हो गई। सर्पमित्र परासिया के जीएम ऑफिस में सांप पकड़ने गया था जहां पर उसे पकड़ते वक्त अचानक कोबरा प्रजाति के जहरीले सांप ने सर्पमित्र श्याम पिता दिलीप यादव को काट लिया। जिन्हें उपचार के लिए परासिया लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यहां पर उपचार के दौरान सर्प मित्र की मौत हो गई।