Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jun-2024

गोवारी जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने फिर उठने लगी मांग फर्नीचर मार्ट के आड़ हो रही सागौन की अवैध तस्करी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने पुतला फूंककर जताया विरोध आदिवासी गोवारी समाज संगठन गोवारी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल किये जाने विधानसभा व लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुन: लामबद्ध हो गया है। गोवारी समाज संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश सरकार से गोवारी जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग की है। इस मांग को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने और विधानसभा का आगामी ९ जुलाई को घेराव करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से गोवारी समाज संगठन प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे व जिलाध्यक्ष कन्हैया राउत सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत वन विकास निगम से इन दोनों सागौन की अवैध तस्करी करने वाले आरोपियों का सय बढ़ता ही जा रहा हैं बता दे की उत्तर सामान्य वन मंडल के द्वारा फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस चांगोटोला क्षेत्र में दिए गए हैं जो की नियम अनुसार जंगल के लगभग १ किलो मीटर दूर होना चाहिए परंतु संचालित दुकान देवेंद्र ठाकरे की मात्र जंगल से ५०० मी दूर में ही फर्नीचर मार्ट की दुकान संचालित की जा रही है नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सोमवार के एनएसयूआई के महाविद्यालयों के छात्रों ने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार का पुतला फूंका। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नीट परीक्षा में पेपर लीक हो गया है जो बड़ा घोटाला है। लेकिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व एनटीए के डायरेक्टर द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि परीक्षा रदद् कर सभी २४ लाख परीक्षार्थियों की पुन: पेपर हो और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व नीट के डायरेक्टर तत्काल इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएंगा। बालाघाट. अल्लाह के नबी हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माईल अलैह सलाम की याद में मनाया जाने वाला पर्व ईदुल अजहा सोमवार को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां मुस्लिम बंधुओं ने जिले की तमाम ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की व एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। शहर मु यालय में ईद की विशेष नमाज पुलिस लाईन स्थित ईदगाह मैदान में अदा की गई। मछलियों का प्रजनन काल होने के कारण १६ जून से १५ अगस्त २०२४ तक की अवधि में जिले में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मत्स्य अधिकारी श्रीमती पूजा रोडग़े ने बताया कि रविवार को मत्स्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्थानीय बाजारए इतवारी बाजार बुढी गर्राए बस स्टैण्ड बाजारों में छापा मार कर राशि ४५०० रू की मछली जप्त की। गंगा दशहरा के अवसर पर नमामि गंगे अभियान के तहत बालाघाट नगर को ईश्वर के आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त नगर की पावन धरा से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नदी के तट शंकर घाट पर मां गंगा मंदिर में पूजनहवन कर मां वैनगंगा नदी को पोशाक चुनरी-साड़ी अर्पण कर दीपदान और महाआरती की गई ।