Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jun-2024

जल गंगा संवर्धन अभियान का नए संकल्पों के साथ हट्टा में हुआ समापन कबीरपंथियों ने हर्षोल्लास से मनाया सद्गुरू कबीर साहेब का प्रकट उत्सव सीएम राइज वारासिवनी में बोर्ड परीक्षा २०२४ की समीक्षा बैठक हुई सम्‍पन्‍न मप्र शासन द्वारा पर्यावरण दिवस ५ जून को प्रारम्भ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए। जिले के पुरातात्विक स्थल हट्टा में कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और जिला सीईओ डीएस रणदा ने नए संकल्पों के साथ भव्य समारोह के साथ समापन किया गया। समापन समारोह में आगामी बारिश में अपने आस पास घरो में मोहल्ले बाड़े या शासकीय भूमि पर पौधरोपण करने का जोर दिया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान बालाघाट जनपद व हट्टा पंचायत की ओर से अभियान में सहभागी बने जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओ को मोमेंटो प्रदान किया गया। जिला पुरातत्व पर्यटन एवम संस्कृति परिषद की ओर से निस्वार्थ भाव से श्रमदान करने वालो को भागीरथी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कबीरपंथियों द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सद्गुरू कबीर साहेब का प्रकट उत्सव शहर मु यालय सहित जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कबीर साहेब की ६२६ वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कबीरपंथियों ने नगर में पैदल रैली निकालकर संत कबीर साहेब के संदेशों का प्रचार किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल कमला नेहरू महिला मंडल भवन में पहुंच संपन्न हुई। जहां उपस्थित अतिथियों द्वारा सद्गुरू कबीर साहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारम्भ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन गंगा दशहरा पर परसवाड़ा जनपद के खैरलांजी पंचायत में विशाल पौधरोपण के साथ हुआ। समापन का आयोजन बंजर नदी के बगलीपाट पर किया गया। यहाँ अशोका अर्जुन करंज नीम तथा जामुन के २०० पौधो का पौधरोपण किया गया बालाघाट सीएम राइज विद्यालय वारासिवनी में बोर्ड परीक्षा २०२४ के विषयवार परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में विकासखण्ड वारासिवनी अंतर्गत समस्त हाई स्कूल प्राचार्य एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य ने अपनी उपस्थिति दी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य से निर्धारित प्रपत्र अनुसार जानकारी एकत्रित कर समीक्षा की गई ।