1. जेसीबी से काटी जा रही थी पहाड़ी खनिज विभाग ने जब्त किया मशीन और डम्पर शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के कबाडिय़ा की पहाड़ी में मुरूम के लिए चल रही जेसीबी मशीन और परिवहन में लगे एक डम्पर को खनिज विभाग ने जब्त किया है। शासकीय भूमि में बिना किसी अनुमति के खनन किया जा रहा था। खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे बताया कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम कबाडिय़ा मार्ग पर पहुंची तो यहां पहाड़ी काटते जेसीबी मशीन को देखा गया। वैध अनुमति न होने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई है। अमले को देख मौके से वाहन चालक फरार हो गए है। मामले में वाहनों को जब्त कर कुंडीपुरा पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। यह खनन कौन करा रहा फिलहाल नाम सामने नहीं आ सका है जब्त वाहनों के आधार पर जांच की जा रही है। मुरूम खनन को लेकर की गई कार्रवाई का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया है। 2. सांसद विवेक बंटी साहू ने उपचुनाव के लिए किया प्रचार शुरू अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले उपचुनाव में भाजपा ने राजा कमलेश शाह को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद आज सांसद विवेक बंटी साहू ने क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी कमलेश शाह के साथ में मिलकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया और अमरवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहां की आज छिंदवाड़ा की जनता सांसद हैपहले सांसद खुद को राजा महाराजा समझते थे अब हर व्यक्ति सांसद है ऐसी परंपरा के बाद हम छिंदवाड़ा का विकास कर पाएंगे। वहीं दूसरा नामांकन अहिंसा समाज पार्टी से प्रत्याशी चंद्रदीप तेकाम ने नामांकन दाखिल किया है। 3. कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग पांढुर्ना के जुनेवानी फिल्टर प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है जहां इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की शाम की है जहां फैक्ट्री में लगी भीषण आग पल भर में विकराल रूप ले लिया जिसमें प्लांट में रखी सामग्री जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही सात फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे जहां बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सर्जिकल कॉटन के रोल बनाए जाते हैं। 4. पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण ग्राम पंचायत दातलावादी में वर्षों से आज तक पेयजल की व्यवस्था नहीं सुधरी है। गांव में हर साल गर्मी में पानी की समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ता है। ग्राम पंचायत में जल आवर्धन योजना की बड़ी पानी की टंकी बनाई गई है। उसके बाद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। परेशान ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह में दो बार पानी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। उसके बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी के लिए ग्रामीण झिरिया से पेयजल की आपूर्ति करते हैं। लेकिन वहां भी पानी साफ नहीं है और गंदा पानी पीने को मजबूर है। 5. कल होगा जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन शासन द्वारा 05 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम स्थानीय छोटा तालाब में किया जाएगा। कार्यक्रम रविवार शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमे समाजिक संस्थाओं एवं आमजन की सहभागिता होगी। इस कार्यक्रम में गंगा आरती भजन संध्या एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं जल स्त्रोतों की स्वच्छता पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अभियान के बाद निगम द्वारा पूरे वर्षा काल में जल स्त्रोतों की सफाई एवं पौधों के रोपण कर उनके संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा। 6. श्रमिक संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न भारतीय सवर्ण-रजत आभूषण निर्माण श्रमिक संघ के पद अधिकारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को मानस भवन छोटी बाजार में किया गया जिसमे बड़ी संख्या में स्वर्ण-रजत आभूषण निर्माण श्रमिक उपस्थित हुए जिसमे नव निर्वाचित पदाधीकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ 7. छिंदवाड़ा की रूपाली ने मिस इंडिया डीसी और परिधि ने मिस दिवा इंडिया का खताब अपने नाम किया उत्तराखंड के देहरादून में एफडब्ल्यू इवेंट्स एवं डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी द्वारा आयोजीत किया गया इस साल का मिस इंडिया डीसी कार्यक्रम जिसमें हिंदुस्तान के सभी राज्यो से आये प्रतिभागियो ने रंग बिखेरा जिसमे छिंदवाड़ा की बेटी रूपाली सिसौदिया ने 2024 मिस इंडिया डीसी और दूसरी तरफ़ परिधि सिसौदिया ने मिस दिवा इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया। 8. माहेश्वरी समाज ने मनाया महेश नवमी पर्व माहेश्वरी समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने बताया कि माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस * महेश नवमी पर्व शनिवार को भव्य कार्यक्रमों के साथ आयोजन स्व फत्तेनारायण राठी की स्मृति में माहेश्वरी भवन में किया गया जिसमे माहेश्वरी समाज माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में वाहन रैली शहर के मार्गो से निकाली गई और निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।