मध्यप्रदेश में शराब माफिया जगदीश अरोरा का अवैध शराब GST चोरी और शासन के अरबों रुपये डकारने के बाद एक नया कारनामा सामने आया है। अरोरा की रायसेन स्थित सोम डिस्लरी में शनिवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान शराब फैक्ट्री का सीन देखकर टीम के भी होश उड़ गए। फैक्ट्री में मासूम बच्चों से काम करवाया जा रहा था। काम करते-करते बच्चों के हाथों की चमड़ी तक गल गई थी। इन्हें स्कूल बस से फैक्ट्री में लाया जाता था। मामला सेहतगंज में स्थित सोम फैक्ट्री का है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने अपनी टीम के साथ शनिवार दोपहर को 59 बाल मजदूरों का रेस्क्यू किया है। इसमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं। ये बच्चे रायसेन भोपाल और सेहतगंज क्षेत्र के हैं। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने आरोप लगाया कि ये आबकारी अधिकारी की मिलीभगत और उनकी आंखों के सामने हो रहा था। वह आंखें बंद कर बैठे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए हम शासन को पत्र लिखेंगे। वही पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सोम फैक्ट्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।