Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jun-2024

जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं व अव्यवस्थाओं को लेकर आये दिन मिल रही शिकायतों के चलते बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अचानक अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं व समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन भी मौजूद रहे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने पेयजल और पानी की समस्या बताई। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को लेकर समय पर डॉक्टर के मौजूद नहीं रहने की जानकारी दी। जिससे विधायक मुंजारे ने सीएस से इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। बालाघाट. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से पहली बार बालाघाट जिले से निर्वाचित महिला सांसद भारती पारधी का शनिवार को शहर के सिंधु भवन में केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में भव्य अभिनंदन और स्वागत किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जिले की जनता ने इतिहास रख दिया है कि पहली बार जिले से महिला को सांसद चुनकर संसद में भेजा है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण करने और नदियों एवं जल स्रोतों को बचाने हर व्यक्ति को एक पौध लगाने का आव्हान किया है। इस दौरान नव-निर्वाचित सांसद पारधी ने कहा कि ये जीत भारती पारधी की नहीं पूरे कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी व शीर्ष नेतृत्व की जीत है। मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजेश मेहरा शनिवार को बालाघाट पहुँचे। यहां उन्होंने कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के साथ संक्षिप्त बैठक की। बै===ठक के दौरान जिले के भौगोलिक क्षेत्र और जिले की शिक्षा संस्थानों के बारे में जानकारी लि इसके पश्चात उन्होंने नगर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगामी समय मे महाविद्यालय में मप्र लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा सकता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कटंगी और वारासिवनी जनपद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कटंगी जनपद में अम्मा माई स्थित चंदन नदी और वारासिवनी में रमरमा में कास नदी के उद्गम स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुए। दोनों स्थलों पर उन्होंने सरपंच पंच और ग्रामीण जनों से कहा कि जो भी पंचायतें पौधें मांगे उन्हें पौधे दिए जाएंगे। लेकिन पौधे जिंदा रखने की गारंटी उन्हें देना होगी। बालाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार में 12 जून की रात करीब ९.४५ बजे हुई चाकू बाजी के मामले में फरार दोनों आरोपी प्रिन्स पिता शैलेन्द्र यादव और स्वप्निल मर्सकोले को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई चाकू और मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है। बता दें कि पुरानी रंजिश के चलते वार्ड नंबर १९ निवासी प्रिन्स यादव व स्वप्निल ने मीत बिसेन को जान लेने की नियत से चाकू से गरदन सहित कई जगहों पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका ईलाज गोंदिया अस्पताल में चल रहा है।