Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jun-2024

जैन मुनि संत आचार्य श्री प्रमाण सागर जी महाराज शनिवार को राजधानी भोपाल पधारे । राजधानी भोपाल में उनके प्रथम आगमन पर जैन समाज भोपाल द्वारा उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया । राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा से लेकर दिगंबर जैन मंदिर टीटी नगर तक जगह-जगह मंच लगाकर आचार्य श्री का भव्य स्वागत किया गया । आचार्य श्री प्रमाण सागर जी महाराज झारखंड से होते हुए दमोह कुंडलपुर पवित्र तीर्थ स्थान के बाद राजधानी भोपाल पहुंचे हैं । उनकी राजधानी भोपाल पहुंचने पर जैन समाज के लोगों में काफी खुशी और उत्साह की लहर है । समाज के महिला एवं पुरुषों ने मिलकर जैन मुनि श्री का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया समाज के पदाधिकारी का कहना है कि आचार्य श्री के राजधानी भोपाल में चरण पढ़ने से उन्हें बेहद खुशी हो रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आचार्य श्री अपना चातुर्मास राजधानी भोपाल में ही पूरा करेंगे । इसके साथ ही आचार्य प्रमाण सागर जी महाराज राजधानी के टीटी नगर दिगंबर जैन मंदिर में आगामी 7 दिनों तक अपना आशीर्वचन भी प्रदान करेंगे इसे लेकर मंदिर में व्यापक तौर पर तैयारीयां की गई हैं ।