Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jun-2024

जबलपुर के मप्र पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा जबलपुर संभागीय कमिश्नर को अपनी 6 सूत्रीय मांगे पूरी किये जाने सीएम के नाम ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन सौपते हुए मप्र पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया की लंबे समय से पेंशनरों की मांग लंबित है।उसके बावजूद भी सरकार ध्यान नही दे रही है।जिसमे पेंशनरों को मिलने वाला डीएएरियस और 5 लाख रु तक का पेंशनरों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिए जाने की मांग की गई है। जबलपुर में किसानों की बुवाई का सीजन शुरू होते ही उर्वरकों को लेकर गहमा गहमी मची हुई है।ऐसा ही नजारा शहपुरा में देखने को मिला जहा डीएपी लेने के लिए किसानों को लंबी कतारें देखी गई।वही कुछ देर बाद किसानो ने हंगामा करना शुरू कर दिया।जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को धैर्य बनाये रखने की अपील की है। जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर बस्ती में शराब बेचने वाले एक चंदेल परिवार के घर पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर कार्यवाही किए जाने के दौरान काफी गंभीर आरोप लगे हैं । आबकारी विभाग की टीम ने घर से 35 पाव शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित पुत्र ने आरोप लगाया है कि उसके पिता के साथ जानबूझकर मारपीट और पैसे की उगाही की जा रही है। जबलपुर के पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 में भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं उसके परिवार की गुंडागर्दी से तंग आकर उसके पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने एफ आई आर दर्ज कराई है। पाटन पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जबलपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। ये लोग लंबे समय चोरी-छिपे ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के पास से 19 मोबाइल 3 लैपटाॅप-टीवी समेत नकदी बरामद किए गए हैं।