क्षेत्रीय
भोपाल पेड़ों को बचाने जुटे रहवासी पेड़ों को बांधा रक्षासूत्र विधायक भगवान दास सबनानी बोले- पेड़ काटे नहीं जाएंगे भोपाल के तुलसी नगर-शिवाजी नगर इलाके में मंत्री-विधायकों के बंगलों के लिए 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने के प्लान का विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में रहवासी नूतन कॉलेज के सामने जुटे। इस दौरान पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर नारेबाजी की। इस बीच बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कहा कि पेड़ लगाए जाएंगे काटे नहीं जाएंगे। भगवान दास सबनानी भाजपा विधायक EMS TV के लिए देवेंद्र माली की रिपोर्ट