Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jun-2024

1. जनता का आभार जताने आया हूं - सीएम डॉ मोहन यादव लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जनता का आभार जताने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे इस दौरान इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार छिंदवाड़ा को जो स्थानीय सांसद मिला है इसके लिए मैं जनता का आभार जताने आया हूं। आगमन पर जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह डीआईजी सचिन अतुलकर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री सीईओ पार्थ जैसवाल ए.एस.पी. अवधेश प्रताप सिंह सांसद विवेक साहू नगरनिगम महापौर विक्रम आहाके पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ चौधरी चंद्रभान सिंह व दीपक सक्सेना पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 2. शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बिछुआ विकासखंड के ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे जहां उन्होंने बीते दिन शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीरदास उइके के घर परिजनों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने शहीद के परिजनों से भी आत्मीय भेंट कर उनका ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने शहीद जवान छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने शहीद कबीरदास उइके के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके सांसद विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सीआरपीएफ से डीआईजी नीतू भट्टाचार्य एसडीएम चौराई प्रभात मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 3. छिन्दवाड़ा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे - सीएम मुख्यमंत्री मोहन यादव दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले सत्कार तिराह स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और विशाल रैली में शामिल हुए जो सत्कार तिराहा से होते हुए बस स्टैंड फव्वारा चौक होते हुए दशहरा मैदान पहूंची इस दौरान जगह जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया तो वहीं मोहन यादव ने सभी पर पुष्प वर्षा की जिसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि छिन्दवाड़ा जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। हर ग्राम पंचायत व हर वार्ड में विकास की लहर होगी। गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जायेंगे। किसानों और महिलाओं की बेहतरी के लिये भी कार्य किया जायेगा। सीएम डॉ.यादव ने कहा कि देश की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर जवानों की शहादत पर गर्व है क्योंकि वे देश की रक्षा व यहां की खुशहाली के लिये दुश्मनों से लड़ते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। शहीद विक्की पहाड़े और शहीद कबीरदास उइके के माता-पिता व उनके परिवारों को नमन करते हुये उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने मंच पर शहीद विक्की पहाड़े की पत्नी को एक करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया। 4. जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन व पर्यावरण की सुरक्षा करें-मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान खुनझीर पहूंचे जहां उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल व पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करें। छिन्दवाड़ा में इस दिशा में 1400 से ज्यादा तालाबों में जल संवर्धन के कार्य तथा नगरीय निकाय में 200 से ज्यादा जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के कार्य को देखते हुये कहा कि अपने आसपास की कोई भी जल संरचनायें हो उनका संरक्षण व पुनर्जीवन करें तथा वर्षाकाल में अधिकाधिक पौधारोपण करें। 5. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने तवा नदी और पेंच नदी के उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन कर किया पौधारोपण प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत हिरदागढ़ के ग्राम हरियागढ़ में तवा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन किया तथा पौधारोपण कर इसे बचाये रखने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा भी की। इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता बोसम उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले और ग्रामवासियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। 6. कार से हो रही थी सागौन तस्करी घेरा बंदी कर वन अमले ने की कार्रवाई प्रतिवर्ष लाखों की तादात में पौधे लगाकर वन विभाग वनों का घनत्व बढ़ाने प्रयास कर रहा है लेकिन दूसरी तरह चंद पैसों की खातिर लोग इन वर्षो को काट रहे है। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात वन विभाग की टीम ने कार से सागौन की तस्करी करते एक युवक को पकड़ा है। सारंगबिहरी सर्किल की इस कार्रवाई में विभाग ने 0.427 घनमीटर पांच नग सागौन गोल जब्त किया है। पूर्व वनमंडल के छिंदवाड़ा परीक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि सारंगबिहरी के रास्ते से सागौन तस्करी की खबर मिल रही थी। आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए रात 12 बजे से टीम तैयार थी। इस दौरान रात तकरीबन ढ़ाई बजे जब आरोपी कार में सागौन लादकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था तब सारंगबिहरी में उसे दबोच लिया गया। परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपी उमरानाला के करीब ग्राम तारा का रहने वाला बलवीर विश्वकर्मा है। युवक के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 7. सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत सांप काटने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मोहखेड़ की तुर्कीखापा निवासी 32 वर्षीय रीमा पति दिलीप पाठे अपने घर के पीछे आंगन में काम कर रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इधर एक अन्य घटना में चौरई के 25 वर्षीय लक्खा पिपरिया निवासी कला उर्फ छोटीबाई गुरूवार की रात अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट दिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्ट मार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 8. 10 वीं की पूरक परीक्षा में 91 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में शुक्रवार को 1069 विद्यार्थियों में से 978 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे जबकि 91 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी अवधूत काले ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसके लिए जिले भर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का विज्ञान विषय का पेपर था जिसमें छिंदवाड़ा विकासखंड में 15 अमरवाड़ा में 6 चौरई में 11 मोहखेड़ में 13 सौंसर में 3 पांढुर्ना में 6 परासिया में 11 तामिया में 6 जुन्नारदेव में 6 हर्रई में 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 8 जून से शुरू हो गई है जो 20 जून तक चलेगी। 9. नई दिशाएं वार्षिक पत्रिका का विमोचन उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को शालेय वार्षिक पत्रिका नई दिशाएं का विमोचन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भारत सोनी और लोनियाकरबल स्कूल के प्राचार्य मनोहर गावंडे सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने नई दिशाएं शालेय पत्रिका के प्रकाशन पर संपादक मंडल को बधाई दी। शाला को और अधिक ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए उन्होंने अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन दिया। शालेय पत्रिका के संपादक आईपी सोनी और सह संपादक अनिता शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले द्वारा किया गया। गौरतलब है कि उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिवर्ष शाला की उपलब्धि को लेकर नई दिशाएं वार्षिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है जिसमें संस्था के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहता है। 10.विधायकों ने की शहीद के परिजनों से मुलाकात कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को शहीद कबीरदास उईके के परिजनों से मुलाकात की। चौरई विधायक सुजीतसिंह चौधरी पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके सौंसर विधायक विजय चौरई परासिया विधायक सोहन वाल्मिक शहीद कबीरदास उईके गृहग्राम पुलपुलडोह पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधायक निधि से शहीद के परिजनों को 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जबकि चौरई विधायक द्वारा 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता शहीद के परिजनों को दी गई। इस दौरान सभी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा पूर्व सांसद नकुलनाथ की ओर से शोकाकुल परिवार को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर जिला मंत्री इंद्रपाल पटेल पार्षद राजकुमार मरावी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।