Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jun-2024

सागर में शहर से दूर बनाये गए बस स्टैंड को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसको लेकर बसों की हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार भी जारी है। बस ऑपरेटर पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। दरअसल सागर में एक माह पहले पुराना बस स्टैंड बंद कर आरटीओ के पास और भोपाल रोड पर बने दो नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन शुरू किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि तय रूटों से ही बसों का संचालन किया जाएगा। आदेश जारी होने के बाद बस ऑपरेटर विरोध में आ गए। उन्होंने हड़ताल की घोषणा की और गुरुवार से बसों का संचालन बंद कर दिया है। बस ऑपरेटर पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने CM को भी पत्र लिखा है। भार्गव का कहना है कि नए बस स्टैंड के साथ ही पुराने बस स्टैंड को भी संचालित किया जाये। वही लोगों का कहना है कि कुछ निजी लोगों के स्वार्थ के चलते नवीन बस स्टैंड का निर्माण आरटीओ के पास राजघाट रोड पर कर दिया गया है। हड़ताल के बीच शुक्रवार को निगम अमला जेसीबी लेकर पुराने बस स्टैंड पहुंच गया। जहां बसों के खड़े होने के लिए बने प्लेटफॉर्मों को तोड़ने का काम शुरू किया गया। तोड़फोड़ होते देख आसपास मौजूद दुकानदार व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग तोड़फोड़ का विरोध करने लगे। जिसके बाद निगम अमला जेसीबी लेकर मौके से वापस लौट आया। वहीं प्रशासन ने बस मालिकों एवं व्यापारियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर उनके द्वारा की हड़ताल के विकल्प में वैकल्पिक बसो का प्रबंध किया और यात्रियों का आवागमन प्रारंभ किया।