जिले के आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य कराये जा रहे है लेकिन वरिष्ट अधिकारियों के निरीक्षण ना करने तथा ग्राम पंचायत और सचिव तथा निर्माण एजेंसी की सांठगांठ के चलते घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बैहर अनुविभाग के बिरसा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रमगढी में किये जाने वाला निर्माण कार्य का मामला प्रकाश में आया है।जिसमें पंचायत के रोजगार सहायक मदन मोहन धुर्वे एवं उपयंत्री ने मिलकर गांव से जलमल निकासी एवं आम निस्तार का पानी एक बड़े नाले के जरिये निकलता है उसी नाले पर गुणवत्ताहीन स्टाप डेम का निर्माण किया गया है जिस पर १४ लाख 92 हजार रुपये स्वीकृत किये गये थे लेकिन बमुश्किल 3.3 लाख रुपये घटिया स्टाप डेम बना दिया गया जिसमें लोहे का प्रयोग नहीं किया गया ना ही लोहे के गेट बनाये गये। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद आज तक कोई जांच नहीं की गई। सिवनी संसदीय क्षेत्र की नर्वनिर्वाचित सांसद भारती पारधी का शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भारती पारधी शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष भी है। भारती पारधी के महाविद्यालय आगमन पर प्रवेश द्वार पर भारतीय परम्परानुसार आरती उतारकर एवं तिलक लगाकर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा मोती तालाब गार्डन से लगकर सहस्त्रबाहु वन वाटिका को विकसित करने सांसद भारती पारधी के मुख्यआतिथ्य में पौधारोपण किया गया. इस वाटिका में जापानी पद्धति से प्रेरित होकर राजधानी भोपाल के तर्ज पर जिले में सर्वप्रथम बालाघाट नगरीय निकाय द्वारा मिया वाकी जापानी पद्धति से वृहद वृक्षारोपण किया गया. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से पहली बार बालाघाट जिले से निर्वाचित महिला सांसद भारती पारधी का नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम 15 जून को दोपहर करीब 1 बजे से शहर के गोंदिया रोड स्थित सिंधु भवन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में म.प्र शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा वरिष्ठ नेत्री लता एलकर ने जानकारी दी मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम मलाजखंड मॉइन में सीमेंट सीट लगाते समय बासिंगखार निवासी एक 50 वर्षीय मजदूर महादेव की गिरने से गंभीर चोट आने पर उपचार दौरान मौत हो गई। इस संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई शिवदयाल पटले ने बताया कि मृतक महादेव मजदूरी का कार्य करता है जो हर रोज की तरह शुक्रवार की सुबह मलाजखंड मॉईन में ठेकेदार के पास पुरानी सीट बदलकर नई सीमेंट सीट लगाने काम में गया था।