Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jun-2024

अंबेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन मैकूलाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में स्थित अंबेडकर पार्क को कुछ लोगों द्वारा रामलीला मैदान या रामलीला प्रांगण कहकर संबोधित किया और लिखा जा रहा है जिसे दलित समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दलित समाज ने काफी संघर्षों के बाद इस अंबेडकर पार्क का निर्माण कराया था जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी लगी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के कालू वाला में सोंग नदी पर बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हैड़ के बनने से सैकड़ो बीघा जमीन सिंचित होगी वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमें जल के संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है सीएम ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है और हमारे पुराने जल स्रोत सुख रहे हैं वह आने वाले समय के लिए गंभीर संकेत हैं भले ही हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड के मंगलौर से भाजपा पार्टी से टिकट हासिल कर लिया हो पर जीत को लेकर अभी संशय बरकार है क्योंकि मंगलौर विधानसभा में गुज्जर वोट की संख्या 9000 के करीब है जिसके दम पर गुज्जर समाज से ताल्लुक रखने वाले करतार सिंह भड़ाना अपनी जीत कादम भर रहे है l वही गुज्जर समाज के कुछ लोगो ने अपनी ही बिरादरी के नेता करतार सिंह भड़ाना को नकारते हुए बसपा पार्टी के प्रत्याशी उबेदुर रहमान उर्फ मोंटी को समर्थन देने की बात कही है जपा ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी व मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। बतादें कि भाजपा ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था और देर रात प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। भाजपा ने बदरीनाथ व मंगलौर में होने वाले उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी। हरिद्वार लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए त्रिवेंद्र सिंह झबरेड़ा पहुँचे और वहाँ कार्यकर्ताओ का धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वह आभारी है उन मतददाताओ के जिन्होंने उन्हें मत देकर सांसद बनाया l साथ ही उन्होंने मंगलौर उपचुनाव में को लेकर सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोग अब मंगलौर उपचुनाव को लेकर मंगलौर के भाजपा प्रत्याशी को जिताने में जुट जाएं साथ ही निकाय चुनावों को लेकर भी भाजपा के प्रत्याशियों को जताने की तैयारी शुरू कर दे l कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका मुनिकीरेती मे तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं पर फोकस कर उनका निस्तारण करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री ने दिए। बता दें कि नगर पालिका मुनिकीरेती के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य रूप से ट्रैफिक की समस्या पर कैबिनेट मंत्री का फोकस रहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने के लिए निर्देशित किया।