जबलपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के अनुसार स्कूल की ज़मीन हड़पने भू-माफिया प्रशासन के साथ मिल कर रच रहा साज़िश जिसके चलते ग्वारीघाट स्थित मोदी सोसाइटी में प्रस्तावित स्कूल की भूमि को भू-माफियों के द्वारा प्रशासन की सांठ-गांठ से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर हड़पने का षडयंत्र रचा जा रहा है मोदी सोसाइटी के रहवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बीएसएनएल के कर्मचारियों ने अपने ही मैनेजमेंट के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन का आगाज कर दिया है। बीएसएनएल कर्मचारी अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से बीएसएनल मैनेजमेंट के सामने अपना विरोध दर्ज करने आ रहे हैं पिछले आंदोलन में उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी मांगों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया दर्ज नहीं कराई उन्होंने अपनी 21 सूत्री मांगों के साथ में यह भी गुजारिश की है कि ग्राहकों के लिए सबसे पहले संचार सुविधा को बेहतर बनाया जाए। जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में लंबे समय से एंबुलेंस को लेकर एंबुलेंस संचालकों की मनमानी मरीज और उनके परिजनों की परेशानी का सबक बनी हुई है। मरीज या उनके परिजनों को दोगुनी और चौगुने दामों पर एंबुलेंस सुविधा मिल पाती है इन्हीं सब शिकायतों को को लेकर अब जबलपुर पुलिस एक मुहिम के तहत अस्पताल परिसर के बाहर एम्बुलेंस बूथ बनाने का काम करने जा रही है। NEET परीक्षा मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर यूजी पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस अमरनाथ केशरवानी की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद अगली सुनवाई जुलाई के पहले सप्ताह में करने के आदेश दिए है।