छिंदवाड़ा सांसद ने दिया शहीद कबीर की अंतिम यात्रा को कंधा | EMS TV 13-Jun-2024 #chhindwaralive #chhattisgarhnews #madhyapradeshnews जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के कबीर दास उईके बुधवार को शहीद हो गए थे। जिनका पार्थिव देह आज नागपुर से बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह लाया गया। जहां शहीद को श्रद्धांजलि देने पीएचडी मंत्री सम्पतिया उईके और भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे। जिन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद कबीर दास उईके की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह पार्थिव देह के अंतिम दर्शनकर लोगों ने पुष्प माला अर्पित की। पुलपुलडोह के नजदीक मरजातपुर में स्थित खेत में शहीद कबीर दास उईके को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में अब तक पांच जवान मातृभूमि की सेवा में शहीद हो चुके हैं 24 नवंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में लालमन शाह शहीद हुए थे। जिनके बाद 13 जुलाई 2010 में जम्मू के पूछ जिले में आतंकी हमले में मेजर अमित ठेंगे शहीद हुए थे। इसके बाद 16 जून 2022 को जम्मू के दुर्गमाला में रोहना निवासी भारत यदुवंशी और 5 मई 2024 को आतंकी हमले में विक्की पहाडे शहीद हुए थे. अब 12 जून 2024 को सीआरपीएफ कांस्टेबल कबीर दास शहीद हुए हैं। #chhindwaralive #chhattisgarhnews #madhyapradeshnews #KabirDasUikey #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public Subscribe Our Channel : / emstvindia .