Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jun-2024

#MPNEWS 55 मिनट में पहुंचेंगे Bhopal To Indore!किराए में 50% की छूट| EMS TV 13-Jun-2024 MP में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है। अब भोपाल से इंदौर का सफर 55 मिनट में पूरा हो जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया। इसी के साथ भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन रीवा खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ेंगे। शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी मिलेगा। सीएम डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को उन्होंने बोर्डिंग पास भी दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी। वहां से सिंगरौली लैंड होगी। #madhyapradeshnews #mpnews #jabalpurhindinews #mohanyadav #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public