कांग्रेस ने बुधनी उपचुनाव के लिए प्रभारी किये नियुक्त | EMS TV 13 -Jun-2024 #mpcongress #hindinews #budninews लोकसभा चुनाव के चलते बुधनी विधानसभा की सीट रिक्त हुई है । उपचुनाव की बूथ स्तर की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को प्रभारी मनोनीत किया है । प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन कार्य प्रभारी राजीव सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर जयवर्धन सिंह और पटेल को पत्र जारी किया है। गौरतलब है कि बुधनी से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब विदिशा से सांसद हैं और केंद्र में कृषि मंत्री भी हैं । जिसके चलते उन्हें बुधनी विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा देना होगा और यहां उप चुनाव होंगे ।