1. आभार जताने कल आयेगें सीएम डॉ मोहन यादव लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को जिले के जनता का आभार मानने छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहां वे वाहन रैली निकालेंगे और दशहरा मैदान में जनसभा लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर दशहरा मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का रोड शो सत्कार तिराहे में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने के साथ शुरू होगा यहां से रोड जेल तिराहाअनगढ़ हनुमान मंदिर जिला अस्पताल के सामने से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगा। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 2. शहीद कबीरदास पंचतत्व में हुए विलीन जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के कबीर दास उईके बुधवार को शहीद हो गए थे। जिनका पार्थिव देह आज नागपुर से बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह लाया गया। जहां शहीद को श्रद्धांजलि देने पीएचडी मंत्री सम्पतिया उईके और भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे। जिन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद कबीर दास उईके की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह पार्थिव देह के अंतिम दर्शनकर लोगों ने पुष्प माला अर्पित की। पुलपुलडोह के नजदीक मरजातपुर में स्थित खेत में शहीद कबीर दास उईके को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। 3. सांसद विवेक बंटी साहू ने किया श्रमदान मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जल स्त्रोत कुंआ तालाब बाबड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज सांसद विवेक बंटी साहू ने लालबाग स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे बड़ा तालाब में नगर निगम टीम के साथ श्रम दान किया जहां उन्होंने तालाब को सुरक्षित रखने बड़े तालाब की साफ सफाई की। जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने जिलेवासियों से अपने आसपास में स्थित जल स्त्रोतों को स्वच्छ कर संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा की लगातार गिरता भू-जल स्तर मानव जाति के लिए भविष्य में खतरे की घंटी है साथ ही संदेश दिया कि जल है तो कल है। हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल के स्त्रोत सौंपकर जाना होगा। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला महामंत्री ओम चौरसिया पार्षद राहुल उईके संजीव रंगू यादव सहित नगर निगम कमिश्नर सीपी राय कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 4. विभागीय आयुक्त ने की निगमायुक्त की सराहना सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में नगर निगम छिंदवाड़ा एक बार फिर से पहले पायदान पर आया है । प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को मई 2024 ने भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इस उपलब्धि पर नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के कमिश्नर भरत यादव ने निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा मई के महीने में 99.27% के निराकरण के कारण प्रथम स्थान एवं A ग्रेड प्राप्त हुआ है। निगमायुक्त ने इस अवसर पर निकाय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की एवं उन्हें बधाई दी। 5.अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर मौत छिंदवाड़ा सिवनी हाईवे पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसा नवेगांव पेट्रोल पंप के पास हुआ जिसमें रामगढ़ निवासी दो बाइक सवार आकाश यादव और अखिलेश कहार दोनों छिंदवाड़ा से चोरई आ रहे थे तभी अज्ञात बहन ने उन्हें टक्कर मार दी हादसे में आकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अखिलेश को चौरई अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना में पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6. पुलिस थाना परिसर में शांति समिति बैठक संपन्न पुलिस थाना परिसर में एसडीएम कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आने वाले त्योहारों को लेकर शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास से मनानें के लिए सलाह दी गयी। बैठक में आने वाले समय मे ईद को लेकर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से नमाज का समय की जानकारी लेते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की बात कही गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे नायब तहसीलदारउपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कमरेपार्षद संजय जैन पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे। 7. वट वृक्ष सरंक्षण का लिया संकल्प सिद्धी विनायक नगर विकास समिति द्वारा धर्मटेकरी अटल वाटिका में व्रक्षारोपण कर प्रकृति संवाद किया गया । जिसमें नर्मदा एवं प्रकृति उपासक रविकांत शास्त्री ने जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण को लेकर बट का वृक्ष को वैदिक मंत्रों द्वारा स्थापित किया गया और वट वृक्ष के महत्व को बताया गया साथ ही समिति के सदस्यों ने वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। 8. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का रक्तदान शिविर संपन्न ब्लड बैंक में चल रही ब्लड की किल्लत के चलते छिंदवाड़ा के युवा सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया इस शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ कृष्ण हरजानी भाजपा नेता विजय पांडे रोहित पोफली अंकुर शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं सहित मेडिकल कॉलेज के इंटर्नरस ने भी रक्तदान किया।