कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो जमकर वायरल हो रहे है। प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कहा कि राधाजी बरसाना नहीं बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं. बरसाना में उनके पिता की कचहरी थी. वहां पर वे साल में एक बार जाती थी. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की 16 हजार रानियों में राधा का नाम नहीं है. उनके पति में श्रीकृष्ण का नाम नहीं है. राधा जी के पति का नाम अनय घोष उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला थीं. छात्रा गांव में राधाजी की शादी हुई थी. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज जी भड़क गए हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया है। प्रेमानंद महाराज ने एक 24 मिनट का वीडियो बनाकर प्रदीप मिश्रा को लताड़ लगाई है। साथ ही कहा है कि हमारे ईस्ट पर सवाल उठाने वाले को नरक में जगह मिलेगी। प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा से माफी की मांग की है। हालांकि इस पूरे विवाद पर पंडित प्रदीप मिश्रा का कोई जवाब नहीं आया है।