Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-May-2024

वनरक्षक भर्ती के दौरान पैदल चाल में एक अ यर्थी की मौत अंडरपास के कार्य में बाधा बन रहे दुकानों को हटाने नपा ने की कार्यवाही कॉलोनाइजर द्वारा नाला पर कब्जा कर भरण डलवाने का रहवासियों ने किया विरोध जिले में इन दिनों वन विभाग में वनरक्षक की भर्ती को लेकर दस्तावेजों का सत्यापन शारीरिक माप व पैदल चाल प्रक्रिया कराई जा रही थी। २५ मई को भर्ती अभियान के तहत सुबह ६ बजे से १० बजे तक २५ किलोमीटर पैदल चाल कराई जा रही थी जो गर्रा से वारा तक व वारा से वापस गर्रा तक थी। इसमें करीब १०८ अ यर्थी शामिल हुये थे। जिसमें एक अ यर्थी की वापसी के दौरान अचानक तबियत बिगडऩे से ईलाज दौरान मौत हो गई। मृतक ग्राम मनपुरा जिला शिवपुरी निवासी बताया गया। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये फ्रीजर में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कार्यवाही की जावेगी। शहर मु यालय के सरेखा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ है। जिसके चलते आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने चौपहिया वाहनों की आवा-जाही के लिये रोड डायवर्ट की गई है और दो पहिया वाहन इसी मार्ग से गुजरते थे। सरेखा रेल्वे क्रासिंग के समीप ही अंडरपास सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कार्य में यहां पर स्थित करीब ४-५ दुकानें जो लाईनिंग में आ रही है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा था उसे नपा द्वारा शनिवार को हटाने की कार्यवाही की गई। शहरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ६-१७ में स्थित नाला पर कॉलोनाइजर द्वारा कब्जा कर भरण डलवाकर नाला बंद किये जाने का स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध किया गया। शनिवार को रहवासियों ने सडक़ पर मोटी लकड़ी रखकर सडक़ में बैठकर चकाजाम किया गया। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलने पर सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा यातायात प्रभारी आकाश शर्मा सहित पुलिस अमले ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाईश देकर आवागमन प्रारंभ करवाया गया। इस दौरान रहवासियों ने बताया कि आशीष कांकरिया ने काफी पुरानी मिल लिया है। उसके पास ही पानी निकासी के लिये काफी पुराना नाला है जिसमें कब्जा कर भरण डालकर बंद कर दिया गया है। जिससे बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से घरों में भरेगा। उन्होंने शीघ्र नाला खुलवाने की मांग की है लामता तहसील के अंतर्गत चांगोटोला थाना परिक्षेत्र में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुकड़ाबरखो के कच्चे रास्ते से जंगल होते हुए ४० नग बैल को गोवंश के लिए तीन लोगों के द्वारा क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर के द्वारा चांगोटोला थाने से बल भेज कर गोवंश को ले जाते तीन आरोपियों सहित ४० बैल को थाने में लाया गया जहां पर थाना प्रभारी के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है गौ तस्करी के खेल में कौन-कौन है शामिल है और किसके इशारों में बाजार के बहाने जंगल के रास्ते से क्यों लेकर जाया जाता है गौ वंश जिस पर प्रशासन को चौकन्ना होकर करवाई करने की आवश्यकता है ।