Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-May-2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी दौरे के बीच वनाग्नि पर नियंत्रण पर कड़ी कार्यवाही की बात की । मुख्यमंत्री ने वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए कहा कि हमारी सरकार हर मोर्चे पर मज़बूती से कार्य कर रही है। धामी ने कहाँ कि वनाग्नि नियंत्रण के लिए सेना की सहायता लेने के साथ ही अधिकारियों को भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहाँ जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई भी हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है। आगामी चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड डी.जी हेल्थ डॉ. विनीता शाह ने कहा कि सभी जिलों के सी.एम.ओ द्वारा जितनी डॉक्टरों की मांग की गई उतने उन्हें मुहैया कराए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम वाले जिले के डॉक्टर और अन्य जिलों के डॉक्टरों को मिलाकर कुल 389 एमबीबीएस डॉक्टर 79 स्पेशलिस्ट और 337 पैरामेडिकल कर्मी तैनात किए हैं। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज मंलवार को प्रात: 8.45 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया।श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है। पौड़ी जिले में फारेस्ट फायर की घटनायें अब आउट ऑफ कंट्रोल हो रही हैं जिले में अब तक 150 से अधिक वनाग्नि घटनायें घट चुकी हैं जिससे 100 हैक्टर से अधिक का जंगल और लाखों रूपयें की वनसम्पदा जलकर खाक हो चुकी है । ऐसे में आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है. लेकिन चारों तरफ धुआं होने के कारण वायु सेना का ऑपरेशन अग्निपथ दूसरे दिन शुरू नहीं हो सका है. राजधानी देहरादून के नगर निगम द्वारा लगातार देहरादून के वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नगर निगम की टीम ने आज देहरादून में कुछ जगहो पर सफाई अभियान भी चलाया। वही नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कुछ अपार्टमेंट की शिकायतें हमें काफी दिनों से मिल रही थी जिसको लेकर आज हमारी टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई करी जिसमें 10000 का चालान काट कर उन पर कार्रवाई की गई। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरु होने जा रही है ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा शुरू होते ही पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है हालांकि उससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला उच्च हिमालई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है