Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2024

कांग्रेस का जिक्र कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये क्या कह गए पीएम मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर सात मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर तारीफ की है।ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए पत्र में पीएम मोदी की तरफ से लिखा लोगों के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं खुद गवाह हूं. ग्वालियर में सिर्फ 16 महीनों में एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूर दृष्टि को दर्शाता है. मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी उद्देश्य के खिलाफ मतदाताओं को जागरुक करने का आग्रह करता हूं. इंदौर में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के पर्चा वापस लेने के अगले दिन पार्टी के डमी उम्मीदवार मोती सिंह ने मंगलवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति की गुहार लगाई है। मोती सिंह का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच के दौरान निरस्त कर दिया था। उन्होंने हाई कोर्ट की इंदौर पीठ से गुहार लगाई है बम के पर्चा वापस लेने के मद्देनजर उन्हें कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। भिंड में कांग्रेस पर हमलावर राहुल गाँधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के भिंड में हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने हाथ में संविधान लेकर कहा- ये मामूली किताब नहीं है। आजादी के बाद किसानों गरीबों मजदूरों पिछड़ों आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है इस किताब के कारण मिला है। अब पीएम मोदी अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे। भाजपा चाहती है कि ये किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 अरबपति चलाएं। भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग दो मजदूर घायल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिसमें दो मजदूर घायल हो गए। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। ब्लास्ट होने के दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। शिवपुरी में घर में खड़ी कार का 300 KM दूर कटा टोल टैक्स शिवपुरी के शिवा नगर में खड़ी एक कार का टोल टैक्स उसके घर से तीन सौ किमी दूर कट गया। कार मालिक के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो वह घबरा गया और दौड़ा-भागा घर पहुंचा कहीं उसकी कार चोरी तो नहीं हो गई। कार घर के गैराज में ही खड़ी मिली। कार मालिक ने मामले की शिकायत एनएचएआई के टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई तो एनएचएआई ने पल्ला झाड़ लिया। मामले की शिकायत जब फिजीकल पुलिस को दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस ने यह कह दिया कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है।