Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2024

दंतेवाड़ा पुलिस की बड़ी जीत 23 नक्सलियों का आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस के जवानों को सफलता मिल रही है और इस इलाके से नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं. दो सालों में 177 ईनामी नक्सली साहित 761 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं आज लाल आतंक का रास्ता छोड़ 23 नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 25 25 हजार रुपए दी गयी है. सुकमा मुठभेड़: इनामी नक्सली का शव बरामद छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र के पेसेलपाड़ व आस पास के जंगल पहाड़ी में किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादिओं की उपस्थिति की आमसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर रवाना हुई थी।ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर 1 इनामी नक्सली मुचाकी मंगड़ू का शव 1 नग 9MM Auto Pistol विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद की गयी है. कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है- प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव प्रदेश में अंतिम चरण में है. 7 मई को चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा वैसे-वैसे नेताओं का दौरा हो रहा है लेकिन कांग्रेस का मामला दूसरा है. कांग्रेस अपनी स्थिति को नाकाम देखते हुए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मजदूर दिवस पर जनता से ख़ास अपील पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस को बोर बासी दिवस के रूप में मनाये जाने का एलान किया है. उन्होंने कहा हम चाहते हैं छत्तीसगढ़ में जो परंपरा चालू हुई थी वह जारी रहे कल सभी बोरीवासी खाएं और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करें वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व विफल है जिसका पलटवार करते हुए बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी अभी भी वही हथकंडे अपना रही है जो सरकार बदलने के लिए करती थी. गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारी तेज़ लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतर्गत कोरबा जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी निश्चित हुआ है अमित शाह कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगेएक मई को वे कटघोरा के मेला ग्राउंड में आमसभा को  संबोधित करेंगे। पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को मेला ग्राउंड पहुंचकर चल रही तैयारीयों का अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए है।