Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Apr-2024

संदेशखाली में CBI के सर्च ऑपरेशन में बड़ा खुलासा TMC आतंकी संगठन? केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में शुक्रवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के एक सहयोगी अबू तालेब मोल्ला के 2 ठिकानों की तलाशी ली। इसमें CBI ने विदेशी रिवॉल्वर एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए है। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा घटना के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और मैं मांग करता हूं कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए और तृणमूल कांग्रेस पार्टी को आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए। नैनीताल के जंगलों में भीषण आग एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से काबू पाने की कोशिश उत्तराखंड में नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है। सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स का एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगा दिया है। हेलीकॉप्टर ने शनिवार सुबह भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई। इस साल बारिश कम होने के कारण सूखे जंगल जगह-जगह जल रहे हैं। दमकल विभाग और वन विभाग आग पर काबू पाने में लगा है। मणिपुर में कथित कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के 2 जवान शहीद कई घायल मणिपुर के नारनसेना इलाके में आधी रात को कथित कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवान शहीद हो गए हैं इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं. ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं. शुक्रवार को मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद ये हमला किया गया है. कांग्रेस CEC की दिल्ली में आज बैठक देश की सियासत में अमेठी और रायबरेली सीट सुर्खियों में है। इन दोनों सीटों पर आज 27 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी। उम्मीद है दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। रायबरेली और अमेठी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। अब वे बस प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे हैं। 13 राज्यों की 88 सीटों पर 68.49% वोटिंग लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए शुक्रवार शाम छह बजे तक 68.49% मतदान हुआ। सात राज्यों में मतदान 70% से अधिक रहा। त्रिपुरा में सर्वाधिक 79.66% मतदान हुआ। राजस्थान को छोड़कर हिंदी बेल्ट में मतदान को लेकर उत्साह नजर नहीं आया। असम व प. बंगाल में कुछ जगह ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान की शिकायतें मिलीं। वहीं कर्नाटक में दो गुटों की झड़प में एक ईवीएम तोड़ दी गई। लोकसभा चुनाव लड़ेगा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह? खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगा। एएनआई के अनुसार अमृतपाल सिंह की मां ने पुष्टि की है कि अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा अमृतपाल यह चुनाव किसी भी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेगा। अमृतपाल फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। मणिपुर में कई जगह बूथ कैप्चरिंग कांग्रेस ने की शिकायत मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं. एमपीसीसी ने अपने पत्र में ईवीएम मशीनों को नष्ट करने और बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया है. पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट की गईं गड़बड़ियों को दूर करने और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. भारत आ रहे जहाज पर लाल सागर में मिसाइल अटैक यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को भारत आ रहे जहाज पर मिसाइल से हमला किया। यह हमला लाल सागर में किया गया। हूती विद्रोहियों ने ही बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी के इलाके से गुजरने वाले जहाजों पर बीते कई महीनों से हमले कर रहे हैं। ब्रिटेन की मेरीटाइम सिक्योरिटी फर्म एंब्रे के अनुसार हमले के चलते जहाज को नुकसान हुआ है। पंजाब ने टी-20 का सबसे बड़ा चेज कोलकाता पर शानदार जीत डियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब की जीत में जॉनी बेयरस्टो का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण पंजाब किंग्स की टीम 262 रनों को चेज कर सकी। यह टी20 देश के इन हिस्सों में लू का रेड अलर्ट देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों को आज भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल ओडिशा में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तटीय आंध्र प्रदेशआंतरिक कर्नाटक में 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है।