Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-May-2024

1. अस्पताल के गेट नं. 4 से डॉक्टर की बाईक चोरी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर की अज्ञात तत्वों ने गेट नं. ४ से स्कूटी चोरी कर ले गए। उन्होंने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कराई गई है। मामले में जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सानिध्य दुबे ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की रात गेट नं. 4 स्थित एसआर होस्टल के पास अपनी स्कूटर क्रमांक एमपी 49 एमए 1804 को खड़ी कर दी थी। वापस लौटे तो उनकी स्कूटी नदारद थी। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 2. बेसमेंट में चल रही दुकानों पर निगम सख्त अब तक 53 दुकानें सील शहर की 50 दुकानों को भवन अनुज्ञा के विपरित उपयोग करने एवं भवन के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकानों का संचालन किया जा रहा था जिस पर निगम लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी क्रम में आज निगम ने बुधवार को यातयात चौक बैल बाजार कमानिया गेट एवं दुर्गा चौक क्षेत्र में तलघर में दुकानों के संचालन पर 14 दुकानों सील कर दिया। जबकि पिछले दिनों निगम ने 39 दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की थी। 3. वन विभाग ने चर्च कंपाउंड से जप्त की 8 नग सागौन बुधवार को वन विभाग ने चर्च कंपाउंड स्थित बॉयज हॉस्टल में छापा मार कार्यवाही करते हुए हॉस्टल से 8 नग सागौन की बल्लियां जब्त की है। रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मनीष सिंह के घर के पास बॉयज हॉस्टल में दबिश दी गई जहां से 8 नग सागौन की सिल्ली बरामद की गई है। वन विभाग ने पंचनामा बनाकर नगर निगम के हैंडओवर कर दिया। 4. डॉक्टरों का कारनामा : दाएं पैर की जगह लिख दिया बाएं पैर का एक्सरे जिला अस्पताल के शिक्षकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें इलाज करने वाले डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल युवक के दाएं पैर के एक्सरेकी जगह बाय पर का एक्सरा लिख दिया इसके कारण मरीज और उसके परिजन एक्सरे के लिए परेशान होते रहे वहीं ड्यूटी डॉक्टरों ने मारीज के परिजनों से यहां भी लिखवा दिया कि यदि मरीज को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की नहीं होगी। अब डॉक्टर मरीज को नागपुर ले जाने के लिए सलाह दे रहे हैं जबकि परिवार की आर्थिक स्थिति नागपुर ले जाने लायक नहीं है। दरअसल अमरवाड़ा निवासी राजेश वर्मा की मां का निधन होगा जिसकी गंगा पूजन का कार्ड बांटने के लिए मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा कार्ड बांटने आ रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी इस हादसे में उसे गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अब तक राजेश को होश नहीं आ पाया है। 5. लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटित जिले में पहली बार पुस्तक मेला आयोजित होने जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर इस मेले का आयोजन हो रहा है। जिसमें एक ही छत के नीचे पुस्तक कॉपी गणवेश सहित शाला से संबंधित समस्त सामग्री अभिभावक आसानी से खरीद सकेंगे। एमएलबी स्कूल में 11 से 13 मई तक तीन दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित होगा जिसका शुभारंभ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। पुस्तक मेले को लेकर बुधवार को एमएलबी स्कूल में पुस्तक विक्रेताओं और ड्रेस विक्रेताओं की जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल द्वारा बैठक ली गई। बैठक में यूनिफार्म और पुस्तक विक्रेताओं के रजिस्टे्रशन के बाद स्टॉल के टोकन नंबर का आवंटन लॉटरी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। 6. पॉलिथिन फ्री जोन बनाने निगम कमिश्नर ने किया बाज़ार का निरीक्षण नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में दो बाजारों को अमानक पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके पहले चरण में इंदिरा तिराहे स्थित फल फूल बाजार में निगम की स्वास्थ्य शाखा की टीम प्रतिदिन भ्रमण कर रही है इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय इंदिरा तिराहे के फल फूल बाजार पहुंचे। यहां कमिश्नर ने बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से अमानक पॉलिथिन का उपयोग न करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाजार को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम को आवश्यक सहयोग देने की बात कही। 7. बाल विवाह रोकने कलेक्टर ने ली बैठक बसंत पंचमी अक्षय तृतीया एवं कुछ विशेष तिथियों में बड़ी संख्या में वयस्क-अवयस्क जोड़ों के विवाह हो जाते हैं। ऐसे विवाह या तो पारिवारिक आयोजनों में अथवा जातीय संगठनों में किये जाने वाले समारोह में होते हैं। अक्षय तृतीया और अन्य अवसरों पर होने वाले विवाहों के आयोजनों में बाल विवाह की रोकथाम के लिये कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल विवाह रोकथाम समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई जिसमें विवाह आयोजन में विभिन्न तरह की सेवाएं देने वाले छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इनमें मौलवी पुजारी पादरी टेंट हाउस प्रिंटिंग प्रेस के संचालक आदि सभी शामिल थे। 8. एक दिवसीय फर्स्ट एड विषय पर कार्यशाला का आयोजन 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस मनाया जाता है। इसे क्रिसेंट डे के नाम से भी जाना जाता है। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर स्थानीय डेनियलसन डिग्री कालेज में एनएसएस इकाई एंव यूथ् रेडक्रास के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय समिति के संस्थापक हेनरी मेन की जयंती म.प्र. रेड क्रॉस के चेयरमैन डा. गगन कोल्हे वरिष्ठ सदस्य एस ए ब्राउन डा. अहबरन सिंह सिसोदिया विनोद तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ डा. गरिमा मिश्रा प्राचार्य स्मृति हाबिल समाज सेवी श्यामल राव की उपस्थिति में किया गया। 9 5 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बुधवार को यातायात पुलिस ने 95 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे 38 हजार 800 रूपए का समन शुल्क वसूला।