Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-May-2024

मामला चम्पावत जिले के टनकपुर से सामने आया हैं जहाँ एक विधवा महिला नें वन विभाग के कर्मचारी पर कई वर्षों से परेशान व मोटरसाइकिल से पीछा किये जाने के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है जिसके चलते ककराली गेट निवासी पीड़ित महिला मीना धामी नें कोतवाली टनकपुर में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग करी हैं l लक्सर तहसील प्रशासन की टीम ने देर रात अवैध खनन की सूचना पर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अवैध खनन को अंजाम दे रही 5 जेसीबी मशीन सहित चार टैक्टरो को पकड़कर सीज किया है तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया की अवैध खनन की सूचना मिल रही थी जिस पर देर रात मुजाहिदपुर माजरी के पास कार्यवाही करते हुए 5 जेसीबी मशीने और 4 टेक्टरों को सीज किया गया है उन्होंने कहा आगे भी अवैध खनन खिलाफ कायर्वाही जारी है। उत्तराखंड में होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर अब 2 दिन का समय बचा हुआ है ।...जिसको लेकर उत्तराखंड जल संस्थान ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है इसके साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी की कमी ना हो इसके लिए चार धाम यात्रा के रास्तों में जगह-जगह वाटर स्पॉट बनाए गए हैं। जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने कहा चार धाम यात्रा में इस बार यात्रियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन प्रदेश के दोनो मंत्री प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों में भ्रमड़ पर है चार धाम यात्रा को लेकर न तो सरकार और न ही मंत्री गंभीर हैचार धाम में ना तो सरकार द्वारा कही पर ऑक्सीजन का प्रबंध किया है और न ही उनके स्वास्थ के लिए डॉक्टर की नियुक्ति की गई है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी सरकार की लापरवाही के चलते 200 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी जिसके बाद सरकार ने मोत के आंकड़े देने बंद कर दिए थेइस वर्ष कॉविड सील्ड से होने वाले इफेक्ट का असर भी सामने आया है जिसे हालत और गंभीर हो सकते है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें लक्सर की एक बेटी ने जज बनकर अपने अधिवक्ता पिता का सपना पूरा किया है. कई बार प्रयासों के बावजूद पिता तो जज नहीं बन सके वहीं हरिद्वार में परितोष जज बन गए हैं.हरिद्वार के भगतोंवाली गांव निवासी परितोष भी 15वां स्थान हासिल कर जज बन गए हैं. बेटे के जज बनने की खुशी में पिता ने न सिर्फ ढोल बजवाए बल्कि जमकर डांस भी किया. परितोष की मां पत्नी और भाई भी ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए. परितोष ने इस उपलब्धि के लिए अपने पिता को श्रेय दिया है l चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आज तीर्थनगरी में उमड़ पड़ी है। श्रद्धालु यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए हैं। यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में हजारों श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण के लिए लाइन में लगे हुए देखे गए हैं। सुबह पांच बजे से ही पंजीकरण के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई थी जो अभी तक लगातार लगी हुई है। श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए दर्जनों पुलिस कर्मी व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे हैं। निगरानी के लिए खुद यात्रा के नोडल अधिकारी और एसपी देहात लोकजीत सिंह यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में मौजूद हैं।