Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-May-2024

भोपाल में भीषण आग एक ही परिवार के 5 लोग फँसे भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 4.30 बजे भीषण आग लग गई है। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं। जहां एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए। इनमें से 2 युवतियों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका है। करीब साढ़े 3 घंटे में आग पूरी तरह से काबू आ सकी लेकिन तब तक दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर किराना जनरल स्टोर्स रेस्टोरेंट और जिम है। इनमें से एक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इसके बाद आग फैलती गई। भोपाल लोकसभा सीट पर 64% वोटिंग भोपाल लोकसभा सीट पर 64 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में 65.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो 61 साल में सबसे अधिक थी। सबसे अधिक वोटिंग 75.67 फीसदी सीहोर विधानसभा में हुई। सबसे कम मतदान भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में हुआ। यहां 55.07 प्रतिशत मतदाता वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों का देर शाम से आना शुरू हो गया। पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान पार्टियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. मंडला में आंधी से पेड़ गिरा 2 महिलाओं की मौत मध्यप्रदेश में तेज धूप पड़ रही है। दिन और रात दोनों तप रहे हैं। मंगलवार शाम मंडला के रामनगर इलाके में आंधी से पीपल का पेड़ गिर गया। चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। देर रात ज्यादा चोट आने पर 10 लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। घटना में मौके पर एक महिला की मौत हो गई थी देर रात एक और महिला ने भी दम तोड़ दिया। RKMP री-डेवलपमेंट:प्लेटफॉर्म 4 और 5 की लबांई 120 मीटर बढ़ेगी आरकेएमपी में गोवा-तमिलनाडु केरल समेत दो राजधानी एक्सप्रेस को यहां हाल्ट देने की तैयारी चल रही है। इसके तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 की लंबाई 120 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। यह ट्रेनें 24 व 26 कोच की हैं। वर्तमान में यह दोनों ही प्लेटफॉर्म करीब 530 मीटर लंबे है जिस पर अधिकतम 22 कोच की ट्रेन प्लेस हो सकती है। इन प्लेटफॉर्म से पुणे-मुंबई के लिए वंदे भारत शुरू होने की संभावना है। कांग्रेस को दल-बदलू विधायकों के इस्तीफे का इंतजार लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें सिर्फ कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। दल-बदल कानून के तहत दोनों विधायकों की सदस्यता जा सकती है। कांग्रेस दल-बदल करने वाले विधायकों के इस्तीफे का इंतजार कर रही है। भोपाल लोकसभा सीट पर घटी वोटिंग भोपाल संसदीय सीट की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भोपाल लोकसभा के सीहोर-बैरसिया में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। इस बार साल 2019 की तुलना में 1.65 प्रतिशत कम मतदान हुआ। प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की तमाम कोशिशें की। जिनमें लकी डॉ व्यापारियों का बाजार बंद शामिल है। पिछली बार की तुलना में वोट प्रतिशत ज्यादा नहीं हो सका है। उज्जैन में डंपर में घुसी कार; 2 की मौत7 घायल उज्जैन में नागदा-उन्हेल रोड पर एक डंपर में कार घुसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। कार ड्राइवर समेत 7 लोग घायल हैं। इनमें से 3 को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। परिवार रतलाम से खरीदारी कर उज्जैन लौट रहा था। हादसा मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ। डंपर एक बाइक से टकराया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए इतने में पीछे से आ रही कार उसमें घुसकर आगे से बुरी तरह चपटी हो गई। हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है। जीतू पटवारी ने स्वीकारा- इंदौर में BJP ही जीतेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वीकार कर लिया है इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ही चुनाव जीतेंगे लेकिन उन्होंने फिर भी जनता से नोटा का बटन दबाने की अपील की है. उन्होंने कहा इंदौर में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की गई है उसे लेकर जनता का एक संदेश ऊपर तक जाना चाहिए. PESA Act के उल्लंघन पर एमपी सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पेसा एक्ट की धारा 6 के उल्लंघन को लेकर राज्य सरकार और माइनिंग विभाग सहित लगभग सात जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी किए हैं. मामला पेसा एक्ट 1996 की धारा 6 के तहत अधिसूचित क्षेत्रों में खनन से जुड़ा है. याचिका में मंडला जिले में रेत का ठेका लेने वाले वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी कई आरोप लगाए गए है. कोर्ट ने सभी अनावेदकों को चार हफ्ते में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है. मध्य प्रदेश में नहीं मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति 31 अगस्त 2024 तक हो जाएगी. सरकार ने हलफनामा पेश कर हाईकोर्ट को जानकारी दी है. चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने सरकार के हलफनामे को रिकॉर्ड पर लेकर सुनवाई आगे बढ़ा दी है. ग्वालियर के बिरला नगर में सीवर चैम्बर की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव होने से दो श्रमिकों की मौत मामले को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने सुनवाई जनहित याचिका के रूप में करने के निर्देश दिए थे.