Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Apr-2024

हे बजरंगबली तोड़ झूठो की नली- प्रधानमंत्री के बयान पर गरमाई सियासत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जवाब आया है. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आ गई तो देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक होगा पर कहा कि यह सरासर झूठ है. डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक एससी एसटी पिछड़ा वर्ग महिलाओं गरीबों और अल्पसंख्यकों का है. दिग्विजय सिंह ने कहा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हम कहेंगे कि हे बजरंगबली तोड़ झूठो की नली. भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा न्यू मार्केट और माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। रोड शो में विशेष झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आदिवासी समुदाय के साथ हर वर्ग विकास की झांकी लगाई गई हैं। सीबीआई के नाम पर व्यापारी से 2 करोड़ ठगे उज्जैन के एक व्यापारी से बदमाशों ने करीब 2 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जालसाजों ने व्यापारी को सीबीआई में दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाया। फिर बड़ी रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कराई। व्यापारी की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा कारणों से पीड़ित के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। महाकाल के गर्भगृह में 11 कलशों की गलंतिका बांधी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मंगलवार को वैशाख कृष्ण प्रतिपदा पर 11 मिट्टी के ‎कलशों की गलंतिका बांधी गई। कलशों पर नदियों के नाम गंगा ‎सिंधु सरस्वती यमुना गोदावरी नर्मदा ‎कावेरी सरयु शिप्रा गंडकी बेतवा अंकित किए गए हैं। वैशाख और ज्येष्ठ माह में‎ गर्मी चरम पर होती है। ऐसे में महाकाल पर वैशाख से ज्येष्ठ तक सतत जलधारा प्रवाहित की जाएगी। एमपी में यहां वोट डालने पर मतदाताओं को स्पेशल ऑफर इंदौर में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास प्रयोग किया जा रहा है। मतदान के दिन 13 मई को छप्पन समेत तमाम फूड मार्केट्स में खास छूट दी जाएगी। गर्मी को देखते हुए इससे राहत दिलाने वाले आइटम को खास तौर पर मेन्यू में शामिल किया है। फ्री आइसक्रीम पोहा-जलेबी कोल्ड्रिंक के अलावा भी कई आइटम का आनंद मतदाता फ्री में ले सकेंगे. एमपी में दूसरे चरण की 6 सीटों पर आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की छह सीटों पर 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। दूसरे चरण में प्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) दमोह खजुराहो सतना रीवा एवं होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होना है। श्रमिकों के लिए तय की गई मजदूरी की नई दरें मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मजदूरों की अलग-अलग केटेगिरी के मुताबिक उन्हें मिलने वाली मजदूरी की नई दरें घोषित की गई हैं। जिनमें उच्च कुशल कुशल अकुशल और अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए श्रमायुक्त मध्यप्रदेश द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ये नई दरें घोषित की हैं। ये दरें सभी कार्यालयों में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर की अवधि के लिए घोषित की गई हैं। मध्य प्रदेश में मौसम में फिर आया बदलाव मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश और तेज हवा की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मंडला पांढुर्ना मऊगंज बैतूल सिवनी डिंडोरी में बिजली चमकने के साथ मध्यम तूफान आ सकता है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। महू के पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में तीनों घायलों की मौत महू कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आंबाचंदन में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल तीनों कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। घटना के अगले दिन 17 अप्रैल को एक कर्मचारी 90 प्रतिशत जल गया था जिसकी मौत हो गई। वहीं दो कर्मचारी 70 प्रतिशत झुलस चुके थे इसमें दो दिन पहले दूसरे और मंगलवार को तीसरे कर्मचारी की भी मौत हो गई। इस मामले में न्यायालय द्वारा फैक्ट्री मालिक को भी जेल भेज दिया गया है। आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करेगा. इसके लिए बोर्ड शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि राज्य के 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिए थे जिसके रिजल्ट का इंतजाम छात्र लंबे समय से कर रहे थे.