Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2024

नियद नेल्लानार योजना ने बदली बस्तर की तस्वीर नियद नेल्लानार योजना से माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर की तस्वीर बदल रही है। जिस क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंच पा रही है वहां क्रेडा विभाग सोलर ऊर्जा से क्षेत्र को रौशन कर रहा है। अब ग्रामीण टीवी के जरिए शेष दुनिया से कनेक्ट होने लगे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ शासन का क्रेडा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। छत्तीसगढ़ के वैद्यराज हेमचंद मांझी पद्म श्री से सम्मानित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के पारंपरिक औषधीय चिकित्सक हेमचंद मांझी जी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मांझी जी 5 दशकों से अधिक समय से ग्रामीणों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने पारंपरिक आयुष चिकित्सा को आगे बढ़ाया है. उन्हें लोग वैद्यराज के नाम से भी जानते हैं. सेवा का ये काम वो बहुत कम उम्र से कर रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने परिवार संग की पूजा-अर्चना श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। पूजा में श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित परिवारजन भी उपस्थित थे। उन्होंने भगवान हनुमान से छत्तीसगढ़ वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में कहा कि श्रीराम के दूत-अंजनी सुत सकल गुण बल और बुद्धि के सागर महावीर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। भिलाई में दर्दनाक हादसा युवक की मौत भिलाई तीन क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज बारिश के चलते बाइक सवार सामने खड़ा ट्रक देख नहीं पाया और उसके पीछे तेज रफ्तार में टकरा गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में भिजवा दिया है। नशे के विरुद्ध अभियान में रायपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है. पुलिस को सुचना मिली की चारपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। पुलिस ने युवक को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ओम प्रथम दुबे थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट मारपीट सहित अन्य मामलों के दर्जनों अपराध पंजीद्ध है जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।