Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2024

वीडियो शेयर कर बुरे फँसे विजयवर्गीय FIR की मांग मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय की मुसीबत बढ़ सकती है। दरअसल खरगोन जिले में 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। विजयवर्गीय ने इसे खरगोन का वीडियो बताते हुए अल्पसंख्यक वर्ग पर टिप्पणी भी की थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता और इंदौर के नेता अमिनुल सूरी ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिलक नगर पुलिस को 90 दिन में जांच कर मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। भोपाल में सोने के बर्क से हनुमानजी का श्रृंगार भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान जी का प्रकटोत्सव शहर में चित्रा नक्षत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्रह्ममुहूर्त से ही हनुमानजी की पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों को पुष्पों और रंग-बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया है। करीब 20 स्थानों पर चल समारोह निकलेंगे। खेड़ापति हनुमान मंदिर न्यू मार्केट में ब्रह्ममुहूर्त में हनुमान जी का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद सोने के बर्क से हनुमानजी का चोला श्रृंगार किया गया। एमपी के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर भी है। मंगलवार को भोपाल सीहोर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पिछले 4 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है जो अगले 3 दिन यानी 25 अप्रैल तक होती रहेगी। 26 अप्रैल से एक और सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश होने का अनुमान है। धार में अब तक एक भी फार्म जमा नहीं चौथे चरण वाले मतदान में शामिल लोकसभा सीटों में नामांकन दाखिले के लिए अब तीन दिन का समय बाकी बचा है। इस बीच आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अभी इंदौर खरगोन और धार लोकसभा सीट के बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के नामांकन जमा होने बाकी हैं। कांग्रेस की ओर से भी रतलाम लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन जमा होना है। इस सभी सीट पर अब तक 28 कैंडिडेट्स की ओर से कुल 48 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। वही धार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने अब तक एक भी फॉर्म जमा नहीं किये गए है. कांग्रेस की खोपड़ी पर मंथरा बैठ गई पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने नर्मदापुरम में चुनावी सभा में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी वामपंथियों के बंधक हैं वह जानते ही नहीं कि भारत की माटी क्या है। पूर्व सीएम ने कहा कि राम मंदिर बन रहा था तो कांग्रेस रो रही थी। सोनिया गांधी खड़गे साहब को न्यौता दिया लेकिन कांग्रेस की खोपड़ी पर मंथरा बैठ गई है। वहीं सीएम यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा एक राजकुमार मोदी जी से पैदल यात्रा कर मुकाबला करने निकले है। एमपी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम विदिशा के रंगई में 7.50 लाख के नोटों से हनुमान जी का शृंगार किया गया। साज-सज्जा के लिए अजमेर और शिर्डी से 13.50 क्विंटल गुलाब चंपा‎ और चमेली के फूल भी मंगाए गए हैं। रतलाम में 51 हजार बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया। जबलपुर के पचमठा मंदिर में 1100 किलो के लड्‌डू का भोग लगाया है।मध्यप्रदेश में कई जगह शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। एमपी में भीषण हादसा ट्रॉले से भिड़ी बस 20 यात्री घायल मुंबई से इंदौर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस मंगलवार सुबह खलघाट पुल पर हादसे का शिकार हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में यह बस आगे चल रहे ट्राले में घुस गई। हादसे के वक्त बस में 52 यात्री सवार थे। 20 घायल हो गए हैं। तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद बस चालक सीट पर फंस गया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। उसका पैर कट गया है। 23 अप्रैल को मप्र में तीन सभाएं करेंगे जेपी नड्डा दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में शामिल मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ दमोह खजुराहो सतना रीवा और होशंगाबाद सीट के लिए प्रचार बुधवार को शाम छह बजे थम जाएगा। इसके पहले मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा टीकमगढ़ रीवा व सतना जिले में तीन जनसभाएं करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व विवेक तन्खा रायसेन जिले के उदयपुरा व नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। पीएम का रोड शो कल:रोड शो के रूट पर आज भी रिहर्सल 24 अप्रैल को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो के पहले सोमवार को इसकी रिहर्सल की गई। सोमवार शाम करीब 6 बजे मिंटो हॉल से रोड शो के लिए कारकेड रवाना हुआ। यह कारकेड आम ट्रैफिक के बीच निकला। राजभवन तिराहे पर कारकेड दो हिस्सों में बंट गया। पीएम के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के दिशा-निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है. 2023 में भीषण गर्मी से हुई थी 3 चीता शावकों की मौत चीतों को 70 साल बाद भारत में लाकर बसाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से 13 चीता अभी जीवित हैं। इनके साथ ही 14 भारतीय शावक भी हैं। इनमें से 13 शावक इसी साल जन्मे हैं। अब इन शावकों को बचाए रखना कड़ी चुनौती है क्योंकि बीते साल जन्मे 4 में से 3 शावकों की मौत भीषण गर्मी के कारण हो गई थी। ऐसे में इस बार पार्क प्रबंधन सभी चीतों को बचाए रखने के लिए कड़े इंतज़ाम कर रहा है.