Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Apr-2024

फिर अलर्ट मोड में पहुँचा एमपी 3 दिनों की चेतावनी मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन इंदौर-जबलपुर समेत 19 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर रहा। खंडवा में पारा सबसे अधिक 42 डिग्री रहा। ग्वालियर जबलपुर समेत 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। वहीं शाजापुर में बारिश हुई। वहीं उज्जैन आगर राजगढ़ गुना और विदिशा में भी मौसम बदला है। दूसरे चरण के प्रचार के लिए चुनाव में तेजी पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही दूसरे चरण की सीटों प्रचार प्रसार जोर पकड़ लिया। शनिवार को सीएम मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ की सभाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को मंदसौर खंडवा और उज्जैन में चुनावी सभा करेंगे। छिंदवाड़ा से फ्री होते ही कमलनाथ का फोकस आसपास की अन्य सीटों पर बढ़ गया है। कमलनाथ शनिवार को बैतूल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं तीसरे चरण के लिए सबसे अधिक 233 नामांकन:इन क्षेत्रों में चुनावी दावेदारों की भीड़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सबसे अधिक 233 नामांकन जमा हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 41 नामांकन भोपाल और 35 राजगढ़ व 33 ग्वालियर में जमा हुए हैं। नामांकन दाखिले का समय खत्म होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी का इंतजार है। चौथे चरण के दूसरे दिन तक 11 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन भरे हैं। अभी भी धार लोकसभा सीट में एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है। ग्वालियर में दो मैरिज गार्डन में भीषण आग सब जलकर ख़ाक मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर है। हल्दी-मेहंदी सेरेमनी के बीच एजी पुल के पास बने संगम वाटिका मैरिज गार्डन में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से रंग महल गार्डन और बैंक्वेट भी जल गए। देखते ही देखते आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने एयरफोर्स को भी बुलाना पड़ा। दमकल और SDRF की टीमों ने दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाया। आग से कोई जन हानि होने की खबर नहीं आयी है. छिंदवाड़ा चुनाव ड्यूटी से लौटते हुए जवानों की बस पलटी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस और होम गार्ड जवानों को ले जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये जवान चुनाव ड्यूटी करने के बाद राजगढ़ लौट रहे थे। तभी भोपाल-बैतूल राजमार्ग पर बरेठा घाट के पास यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारी ने बताया आठ कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सीएम मोहन यादव ने काफिला रोक निकला गन्ने का जूस लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। टीकमगढ़ से चुनावी सभा करने के बाद होशंगाबाद जा रहे सीएम ने रास्ते में काफिला रोकर गन्ने वाले से बात की। इतना ही नहीं सीएम ने गन्ने का रस भी निकाला। गन्ने वाला पैसे लेने से मना करता रहा फिर भी CM मोहन ने उसे पैसे दिए। सीएम के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला समेत कई नेता भाजपा में शामिल लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं में भगदड़ मची है भाजपा लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है। शनिवार को भाजपा ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कमल सिंह रघुवंशी कमल नाथ के करीबी संदेश गर्ग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक व पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। भोपाल होटल में मर्डर गिरोह चलाने वाली महिला गिरफ्तार राजधानी के शाहपुरा में हरियाणा की युवती की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराने के आरोप में 24 वर्षीय महक यादव को घेराबंदी कर अरोरा हिल्स से गिरफ्तार कर लिया। घटना के दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस हत्या और देह व्यापार में यह छठवीं गिरफ्तारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी और गिरफ्तारियां हो सकती है। इधर मृतका के स्वजन शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। अरुण मंदिर गए तो कुसुरवार आलोक के मस्जिद जाने पर सब चुप पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव आचार संहिता उल्लंघन के घेरे में हैं। आरोप है कि उन्होंने खंडवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में प्रचार करने के लिए वे किसी मंदिर में पहुंचे थे। राजधानी भोपाल में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने समर्थकों के साथ बोहरा समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। नारेबाजी भी हुई झंडे भी लहराए गए. एक चुनाव एक प्रदेश एक जैसा मामला लेकिन सक्रियता और निष्क्रियता ने दो अलग-अलग हालात बनाकर रख दिए हैं। महाकाल मंदिर की भस्म आरती व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव आगामी मई माह में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव होने वाला है जिससे भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर तो रोक लगेगी ही इसके साथ ही नई व्यवस्था के कारण श्रद्धालु आसानी से दर्शन के लिए बुकिंग कर सकेंगे। जिसके तहत अब कुछ ऐसा होगा कि भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु तीन महीने पहले से ही बुकिंग करा पाएंगे।