Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-May-2024

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरूवार को बदरीनाथ पहुंच कर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और पुर्नर्निमाण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्वालुओं की यात्रा को सरल सुगम एवं सुविधाजनक बनाने और पुर्नर्निमाण कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिएमुख्य सचिव राधा रतूड़ी गुरूवार को सुबह करीब 10.30 बजे पर्यटन विभाग के विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्वे पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और डीजीपी अभिनव कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंची। धाम में पहुंचने पर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। हेमकुण्ट वासी गुरु गोविंद सिंह जी की अपार कृपा से भारतीय सेना एवं यात्रा को संचालित करने वाले गुरुद्वारा ट्रस्ट के सेवादार बर्फ के बीच में से रास्ता बनाते हुए उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में मौजूद सिक्ख धार्मिक आस्था का तीर्थ स्थल श्री हेमकुण्ट साहिब की पवित्र धरती पर पहुंच गये। प्रभु को अरदास कर गुरुद्वारा प्रांगण के मुख्य द्वार को खोला गया ।भारतीय सेना के 35 सदस्य एवं ट्रस्ट के 15 सेवादार इस दल में शामिल हैं। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुँचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ाते हुए 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सभी अनिवार्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए अतिरिक्त मजदूर एवं संसाधन इस्तेमाल करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रा से पूर्व प्रशासन अपनी तैयारी की समीक्षा करता हुआ दिखाई दे रहा है देहरादून में वीरवार को अचानक कुछ गंभीर सूचनाओं ने कई अफसर के हाथों पाव फूला दिए थे। दरअसल उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारी को परखने के लिए आज 02 मई 2024 गुरुवार को चार धाम यात्रा मार्ग से जुड़े जनपदों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया । जिसको सचिवालय स्थित यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम से मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग किया गया। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव ने केदारनाथ का दौरा किया और एक बार फिर से यानी आज गुरुवार को केदारनाथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही साथ आगामी दिनों में भी गंगोत्री और यमुनोत्री में भी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारो धामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलेगा। सभी तैयारियां को अमली जामा पहनाया जा रहा है। डोईवाला के भानिया वाला के लाल ने देश की सेवा में दिया सर्वोच्च बलिदान l ब्रस्पतिवार की सुबह को बलिदानी प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा घर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के अलावा तमाम लोगों ने जवान को अंतिम विदाई दी बता दें कि डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले मेजर जवान प्रणय नेगी का 29 तारीख की रात को लेह में अचानक तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था जिसकी दुःखद सूचना परिजनों को 30 अप्रैल की सुबह को मिली इस सूचना से पूरे डोईवाला में शोक की लहर दौड़ गई