Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Apr-2024

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में १९ अप्रैल को म.प्र के ६ जिलों में मतदान संपन्न हुये। जिसमें बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह ७ बजे से प्रारंभ हुआ। सुबह मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी। शहरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में बने मतदान केन्द्रों में सुबह से ११-१२ बजे तक मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ रही पुलिस अधीक्षक बालाघाट व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट द्वारा बालाघाट जिले के सुदूर अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों पटवा छतरपुर माना लपटी कदला जैरासी पण्डरापानी चिलौरा का हेलिकॉप्टर के माध्यम से भ्रमण किया। समस्त पोलिंग बूथों में मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये। थाना गढी के नक्सल प्रभावित कदला पोलिंग बूथ जहां पिछले वर्ष नक्सल एन्काउंटर हुआ था वहां भी आम जन मानस में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा पुलिस अधीक्षक बालाघाट व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट द्वारा मलाजखंड के पिंक बूथ एवं लांजी उत्कृष्ट विद्यालय के तीन बूथों एवं गढी के दो बूथों का भी निरीक्षण किया गया। लोकसभा निर्वाचन २०२४ के कारण कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने १७ अप्रैल के शाम ६ बजे से १९ अप्रैल तक शराब दुकान को सीलबंद रखने का निर्देश जारी किया था। जिसके बावजूद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का विक्रय किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरेखा में एक व्यक्ति के घर दबिश देकर बड़ी मात्रा में १९३ लीटर देशी व अंग्रेजी अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की है और आरोपी सरेखा निवासी रोशन को गिर तार कर उसके खिलाफ धारा ३४२ आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।